स्व-रोजगार स्थापित करने के लिये 2 करोड़ 71 लाख रूपए ऋण वितरित

स्व-रोजगार स्थापित करने के लिये 2 करोड़ 71 लाख रूपए  ऋण वितरित

भोपाल : (सुनीता दुबे)————— वन, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने आज रायसेन में मुख्यमंत्री स्व-रोजगार एवं कौशल सम्मेलन में युवाओं को स्व-रोजगार स्थापित करने के लिये 2 करोड़ 71 लाख रूपए के ऋण वितरित किए। वन मंत्री ने कहा कि युवाओं को स्वावलंबी उद्यमी बनाने के लिये प्रदेश में कौशल संवर्धन एवं प्रशिक्षण योजना चलाई जा रही है।

सम्मेलन में 12 कम्पनियों द्वारा काउण्‍टर लगाये गये और बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिये 2.71 करोड़ के ऋण दिये गये। यहां 35 स्व-सहायता समूहों को एक करोड़ 45 लाख रूपये का बैंक लिकेंज कराया गया।

हितग्राहियों को 78 लाख 21 हजार रूपये और 4 हितग्राहियों को 15 लाख 21 हजार रूपये का ऋण स्वीकृत किया गया। हाथकरघा विकास विभाग के 14 प्रकरणों में 25 लाख और आदिवासी वित्त एवं विकास निगम के 3 प्रकरणों में 7 लाख रूपये ऋण राशि वितरित की गई।

रोजगार मेले में गारमेंट स्पीनिंग सेक्टर, बैंकिंग, एग्रीकल्चर सेक्टर, सुरक्षा गार्ड, बीमा क्षेत्र तथा मार्केटिंग क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा रोजगार के लिए 640 युवाओं का पंजीयन किया गया। सम्मेलन में 16 विभागों ने स्टॉल लगाकर स्वरोजगार योजनाओं एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी दी।

Related post

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…
सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…

Leave a Reply