स्व-निर्माण योजना में आवास के लिए हितग्राहियों को 868 करोड़ रुप्ये

स्व-निर्माण योजना में आवास के लिए हितग्राहियों को 868 करोड़  रुप्ये

भोपाल : (अनिल वशिष्ठ)——-प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत लाभार्थी आधारित स्व-निर्माण (BLC) योजना में 3 लाख 47 हजार से अधिक हितग्राहियों को 868 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है। इनमें से 92 हजार से अधिक हितग्राहियों द्वारा आवास पूर्ण कर लिए गये हैं।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने बताया कि लाभार्थी आधारित स्व-निर्माण योजना में नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले ऐसे हितग्राही, जिनके पास आवास निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध है अथवा कच्चा आवास उपलब्ध है, उन्हें पक्का बनाने के लिए 2.50 लाख रुपये की नगद राशि उपलब्ध कराई जाती है। इस घटक में आवास का निर्माण हितग्राही द्वारा किया जाता है। अभी तक 372 नगरीय निकाय में 3 लाख 47 हजार 272 हितग्राही को 2.5 लाख के मान से 868 करोड़ 17 लाख रुपये की राशि प्रदान की जा चुकी है।

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर तथा निम्न आय वर्ग को आवास उपलब्ध कराने के लिए आवास गारंटी अधिनियम 2017 लागू किया है। य अधिनियम आर्थिक रूप से कमजोर तथा निम्न आय वर्ग के लोगों को आवास अथवा भूखण्ड उपलब्ध करवाने की गांरटी प्रदान करता है।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply