स्व-निर्माण योजना में आवास के लिए हितग्राहियों को 868 करोड़ रुप्ये

स्व-निर्माण योजना में आवास के लिए हितग्राहियों को 868 करोड़  रुप्ये

भोपाल : (अनिल वशिष्ठ)——-प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत लाभार्थी आधारित स्व-निर्माण (BLC) योजना में 3 लाख 47 हजार से अधिक हितग्राहियों को 868 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है। इनमें से 92 हजार से अधिक हितग्राहियों द्वारा आवास पूर्ण कर लिए गये हैं।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने बताया कि लाभार्थी आधारित स्व-निर्माण योजना में नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले ऐसे हितग्राही, जिनके पास आवास निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध है अथवा कच्चा आवास उपलब्ध है, उन्हें पक्का बनाने के लिए 2.50 लाख रुपये की नगद राशि उपलब्ध कराई जाती है। इस घटक में आवास का निर्माण हितग्राही द्वारा किया जाता है। अभी तक 372 नगरीय निकाय में 3 लाख 47 हजार 272 हितग्राही को 2.5 लाख के मान से 868 करोड़ 17 लाख रुपये की राशि प्रदान की जा चुकी है।

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर तथा निम्न आय वर्ग को आवास उपलब्ध कराने के लिए आवास गारंटी अधिनियम 2017 लागू किया है। य अधिनियम आर्थिक रूप से कमजोर तथा निम्न आय वर्ग के लोगों को आवास अथवा भूखण्ड उपलब्ध करवाने की गांरटी प्रदान करता है।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply