- September 6, 2018
‘स्वीप’ –विधानसभा क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों पर भी ईवीएम-वीवीपैट का प्रदर्शन
जयपुर——जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिले के सभी 19 विधानसभा क्षेत्रोें में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत चल रही गतिविधियों की समीक्षा की।
श्री महाजन ने बैठक में शहरी क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों (ईआरओ) को निर्देश दिये कि स्वीप रथों के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में सभी मतदान केन्द्रों को कवर करने के बाद मॉल्स, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड सहित ऎसे सार्वजनिक स्थानों पर ईवीएम-वीवीपैट के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाये, जहां बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही रहती है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी ईआरओ से विधानसभा क्षेत्रों में स्वीप रथों के माध्यम से ईवीएम-वीवीपैट के बारे में लोगों को शिक्षित करने के बारे में फीडबैक लिया।
बैठक में ईआरओ ने अवगत कराया कि विधानसभा क्षेत्रों में स्वीप रथ प्रतिदिन मतदान केन्द्रों सहित प्रमुख स्थानों पर नागरिकों को निर्वाचन प्रक्रिया और ईवीएम-वीवीपैट की कार्य प्रणाली के बारे में बता रहे है, साथ ही वहां आने वाले लोगों को मॉकपोल का भी अवसर दिया जा रहा है।
श्री महाजन ने बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए छाया, पानी व रैम्प सहित अन्य सुविधाओं के बारे में प्रत्येक ईआरओ के स्तर पर प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए सभी ईआरओ को सौंपी गई जिम्मेदारियों के बारे में बिन्दूवार जानकारी ली और उन्हें आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री पुखराज सैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) श्री नरेश कुमार मालव के अलावा सभी 19 विधानसभा क्षेत्रों के ईआरओ व एआरओ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।