स्वीकृत भार से अधिक बिजली का उपभोग करने वालों पर कार्रवाई की जाय -ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकान्त शर्मा

स्वीकृत भार से अधिक बिजली का उपभोग करने वालों पर कार्रवाई की जाय -ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकान्त शर्मा

लखनऊ :———- प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकांत शर्मा जी ने लखनऊ शहर की विद्युत व्यवस्था को शीघ्र पटरी पर लाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि राजधानी में जहां ट्रिपिंग, लो वोल्टेज, ओवरलोडिंग, बिजली कटौती व बिजली चोरी की समस्या ज्यादा है। इसे अभियान चलाकर एक हफ्ते में ठीक किया जाय। उन्होंने निर्देशित किया कि कम लोड पर अधिक बिजली की खपत करने वालों की भी जांच की जाय और बिजली लोड़ बढ़ाने का अभियान चलाया जाय तथा स्वीकृत भार से अधिक बिजली का उपभोग करने वालों पर कार्रवाई भी की जाय।

ऊर्जामंत्री श्री श्रीकांत शर्मा आज यहां शक्ति भवन में लखनऊ शहर व प्रदेश की बिजली समस्याओं को लेकर समीक्षा कर रहे थे। बैठक में प्रबंध निदेशक मध्यांचल श्री संजय गोयल की शिकायत पर कि 02 किलोवाट का भार लेकर लोग 10 किलोवाट तक लोड का प्रयोग कर रहे है और घरों में एसी चला रहे हैं तथा मात्र लेसा में ही 44 हजार ऐसे उपभोक्ता है, जिनका लोड बढ़ाया जाना है।

इस पर उन्होंने निर्देशित किया कि प्रदेश में ऐसे उपभोक्ता भार से अधिक बिजली की खपत कर रहे है, जो कि गैर कानूनी है। इसकी जांच की जाय तथा उन्हें उपभोग भार के अनुसार लोड़ स्वीकृत किया जाय।

उन्होंने लखनऊ शहर के 300 ओवरलोडेड ट्रांसफार्मर को एक हफ्ते के भीतर अभियान चलाकर मांग के अनुसार लोड़ बढ़ाने के निर्देश दिये।
उन्होने सभी वितरण कम्पनियों को निर्देशित किया कि डिस्काम स्तर पर ही कम लोड पर अधिक विद्युत उपयोग भार के लोड को दस दिनों में बढाया जाय। उन्होंने कहा कि लोड के कारण यदि ट्रांसफार्मर का डीटी फँुकता है तो संबंधित जेई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय। उन्होंने लखनऊ की बिजली समस्या के हल के लिए 33के0वी0 के सबसे छोटे सबस्टेशनों से बिजली व्यवस्था को संचालित करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि बिजली अभियंता अपनी सोच बदले,जनता के प्रति जवाबदेह बने और उपभोक्ताओं के लिए कार्य करें। उन्होंने प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों की नो-ट्रिपिंग की स्थिति एवं बिजली व्यवस्था को तत्काल ठीक करने के लिए अधिकारी नामित किया जाय तथा लखनऊ नगर निगम के सभी इलाकों की विद्युतआपूर्ति शहरी रोस्टर के अनुसार करने के निर्देश प्रमुख सचिव ऊर्जा को दिये। ऊर्जा मंत्री ने 132 के0वी0 के सभी सबस्टेशनों को ठीक से आॅपरेट करने तथा ओवरलोडेड 20 सबस्टेशनों का लोड डिस्पैच करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आगामी 02 से 03 वर्ष तक की विद्युत लोड को देखते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें।

गर्मी शुरू हो गयी है, उपभोक्ताओं को परेशानी न हो, इसके लिए प्रो-एक्टिव होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद, मेरठ, आगरा, बहराइच व गोरखपुर में लोकल फाल्ट और रोस्टिंग के नाम पर चार-चार घंटे की कटौती तत्काल बन्द हो। डिस्ट्रीब्यूशन की हालात को ठीक कर मांग एवं पूर्ति के सिस्टम को हर-हाल में व्यवस्थित रखा जाये। उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता को प्रत्येक सबस्टेशन की माॅनीटरिगं

करने व निगरानी रजिस्टर को चेक करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिस सबस्टेशन पर रजिस्टर नहीं मिलेगा वहां के अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने उन्नाव के ब्लाक-हसनगंज, मोहान, बरेठी, परवाल, अक्षयपुर आदि के सरकारी ट्यूबवेल में लो-वोल्टेज की समस्या का निदान करने के निर्देश दिये।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विद्युत विस्तार के लिए बनने वाले इस्टीमेट व्यवस्था में पारदर्शिता लाने तथा इस्टीमेट की वास्तविक स्थित क्या है इसकी जानकारी सभी को हो, ताकि गलत इस्टीमेट बनने से विभाग व लोगों को नुकसान न हो, इसके लिए कार्य किया जाये।

उन्होंने विद्युतीकरण के कार्यों के प्रचार-प्रसार हेतु सभी गांवों के प्रवेश स्थल पर होर्डिंग लगाने की जिम्मेदारी सम्बन्धित जेई व एस0डी0ओ0 को देने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम स्वराज अभियान के अवशेष 86 गांव का विद्युतीकरण कार्य हर-हाल में 31 मई, 2018 तक पूरा करने के निर्देश दिये।

प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं चेयरमैन उ0प्र0 पावर कारपोरेशन श्री आलोक कुमार ने बताया कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत 3387 गांव में से 3301 गांव ऊर्जीकृत हो चुके है तथा अवशेष 86 गांव के 1916 घरों में शीघ्र बिजली पहुंचायी जायेगी। इस अभियान के तहत 2.47 लाख घरों को ऊर्जीकृत किया जाना है।

उन्होंने बताया कि गर्मी में विद्युत आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए कोल इण्डिया से कोयले की आपूर्ति के लिए 402 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है तथा 15 जून तक कोयले का भण्डारण कर लिया जायेगा। उन्होंने अधिकारियोे को निर्देशित किया कि प्रतिदिन विद्युत ट्रिपिंग व लो-वोल्टेज की माॅनीटरिंग की जाये तथा हाॅटलाइन मेन्टीनेन्स को भी ठीक किया जाये।

बैठक में प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 पावर कारपोरेशन श्रीमती अपर्णा यू0, प्रबन्ध निदेशक ट्रांर्समिशन व राज्य विद्युत उत्पादन निगम श्री अमित कुमार गुप्ता, प्रबन्ध निदेशक मध्यांचल श्री संजय गोयल, निदेशक कार्मिक, प्रशासन व प्रबन्धन श्री एस0पी0 पाण्डेय,निदेशक
डिस्ट्रीब्यूशन श्री विजय कुमार के साथ विभाग के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

सम्पर्क सूत्र :-
सूचना अधिकारी –
सी0एल0 सिंह : 7705800985

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply