• September 5, 2016

स्वास्थ्य सुधार के प्रति सजग रहें महिलाएं : डा.सिवाच :: दर्पण

स्वास्थ्य सुधार के प्रति सजग रहें महिलाएं : डा.सिवाच  ::  दर्पण

बहादुरगढ़, 5 सितंबर (शशी वशिष्ठ) —उपमंडल के गांव नूना माजरा में कृषि विज्ञान केन्द्र, झज्जर तथा महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग की ओर से संयुक्त रूप से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में चौ.चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय से विस्तार शिक्षा एवं अनुसंधान के निदेशक डा.सुरेन्द्र सिवाच बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी सतबीर सिवाच ने की। जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डा. सिवाच ने कहा कि महिलाओं में खून की कमी बहुत अधिक पाई जाती है व इसका निराकरण सस्ते, संतुलित व पौष्टिक आहार द्वारा ही संभव है तथा महिलाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की इसमें मुख्य भूमिका है। उन्होंने महिलाओं को पोषक आहार लेते हुए स्वास्थ्य लाभ उठाने की अपील की। _DSC3749

जिला शिक्षा अधिकारी सतबीर सिवाच ने कहा कि स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए पोषाहार संबंधी शिक्षा अत्यन्त ही महत्वपूर्ण एवं आवश्यक है। कृषि विज्ञान केंद्र की वरिष्ठ संयोजिका डा. शशि वशिष्ठ ने कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए उपस्थित महिलाओं का आह्वान किया कि युवतियों में पोषण की कमी को देखते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र, झज्जर ने गांव नूना माजरा को प्रधानमंत्री की ‘मेरा गांव-मेरा गौरव’योजना के तहत अपनाए गए पांच गांवों में से एक है व केंद्र का उद्देश्य सभी के साथ मिलकर इस गांव को कुपोषण मुक्त बनाना लक्ष्य है। _DSC3655
कार्यक्रम संयोजिका डा.कुसुम राणा ने इस कार्यक्रम के अंतर्गत 1 तारीख से स्कूलों में पोस्टर प्रतियोगिता व स्लोगन प्रतियोगिता करवाई गई। बाल विकास परियोजना अधिकारी बहादुरगढ़ बीरमति देवी ने कहा कि आंगनवाडी केंद्रों के माध्यम से महिलाओं के स्वास्थ्य सुधार की दिशा में भी कारगर कदम बढ़ाए जा रहे हैं। आंगनवाड़ी सैंटर नूना माजरा में बहादुरगढ़ ब्लाक की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पौष्टिक व्यंजन प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता भी रखी गई। स्कूल के बच्चों द्वारा योग प्रस्तुति भी सराहनीय रही।

कार्यक्रम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवं शिक्षक दिवस पर भी बच्चों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रस्तुति दी गई। विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र, झज्जर, बाल विकास परियोजना अधिकारी बहादुरगढ़, दोनों स्कूल शिक्षा विभाग की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मत्स्य विभाग व स्कूली बच्चों द्वारा बनाई गई गृह विज्ञान प्रदर्शनी भी लगाई गई जिनका मुख्यातिथि सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अवलोकन किया गया।

इस अवसर पर डा.उमेश कुमार शर्मा , डा. बी.पी. राणा, डा. कुलदीप देशवाल, डा. सत्यजीत, डा. सुमन मलिक सहित ब्लाक की आंगनवाड़ी सुपरवाइजर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।

शिक्षक दिवस—–दर्पण स्पेशल 05 Darpan-01 (1)स्कूल में कार्यक्रम आयोजित
झज्जर (राकेश कुमार) ——- दर्पण इंस्टीच्यूट ऑफ रिहेबिलिटेशन एंड रिसर्च सेंटर में सोमवार को विशेष बच्चों ने शिक्षकों के साथ शिक्षक दिवस मनाया। संस्थान निदेशक राकेश कुमार ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र का अनावरण कर पुष्प अर्पित कर विशेष बच्चों को स्टेशनरी वितरित की।
निदेशक राकेश कुमार ने कहा कि शिक्षक की राष्ट्र निर्माण में अहम् भूमिका होती है, इसलिए शिक्षक को अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए बच्चों को शिक्षा के संस्कारों का पाठ पढ़ाना चाहिए
शिक्षकों ने कविताओं व गीतों के माध्यम से अपने विचार विद्यार्थियों के साथ सांझे किए।

इस अवसर पर शिक्षक प्रवेश, संदीप, प्रवीन, सीमा, पूनम, राजेश, कैलाश डागर के अलावा सभी विशेष विद्यार्थी उपस्थित थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply