• October 9, 2015

स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा: प्रमुख शासन सचिव

स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा: प्रमुख शासन सचिव

जयपुर -प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री मुकेश शर्मा ने गुरूवार को स्वास्थ्य भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रदेश में संचालित विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की वर्तमान वित्तीय वर्ष की अब तक प्रगति एवं उपलब्धियों की समीक्षा विस्तार से समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
श्री शर्मा ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 233 किशोर मैत्री क्लिीनिक खोले जाने के कार्य को 31 अक्टूबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रदेश में किशोर स्वास्थ्य दिवस मनाने के लिए 31 जनवरी तक कार्य योजना को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस समय प्रदेश के 1853 गांवों में मनाने की कार्य योजना लगभग तैयार है।
प्रमुख शासन सचिव ने राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत अक्टूबर में आयोजित शिविरों में एएनसी व टीकाकरण भी किया जाना सुनिश्चित करने के साथ ही शिविरों की संख्या भी बढ़ाने की आवश्यकता प्रतिपादित की। उन्होंने राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन में भर्ती कार्य पूर्ण होने के बाद अब यथाशीघ्र कार्य योजना को क्रियान्वित करने के निर्देश दिये।
श्री शर्मा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय आईईसी द्वारा तैयार करवायी गयी श्रव्य-दृश्य प्रचार सामग्री का अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न स्वास्थ्य येाजनाओं के बारे में सरल भाषा प्रभावी ढ़ंग से प्रचार-प्रसार सामग्री तैयार करने की आवश्कता प्रतिपादित की। उन्होंने 108 एम्बुलेंस, 104 जननी एक्सप्रेस, कुशल मंगल कार्यक्रम, पैंटावेलेन्ट, शिशु स्वास्थ्य हेतु बनाये गये विभिन्न यूनिट्स, कन्या भू्रण जांच आदि के बारे में अधिकाधिक प्रचार पर बल दिया। उन्होंने मिशन निदेशक को आगामी 6 माह में सभी प्रकार से महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संदेश आमजन तक पंहुचाने हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये।
प्रमुख शासन सचिव ने एनसीडी (नेशनल कम्युनिकेबल डिजीज), मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम सहित अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों सहित विभिन्न योजनाओं की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने एनसीडी कार्यक्रम में आशानुरूप प्रगति नहीं होने पर असंतोष व्यक्त किया एवं संबंधित अधिकारियों को अविलंब सभी योजनाओं को लागू कर केन्द्र द्वारा आंवटित बजट का उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
बैठक में मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री नवीन जैन, अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. नीरज के पवन, निदेशक स्वास्थ्य डॉ. बी.आर.मीणा, उप शासन सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य श्री शाहीन अली खान सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply