• October 29, 2015

स्वास्थ्य योजनाओं का हो बेहतर क्रियान्वयन, ढिलाई बर्दाश्त नहीं: कलक्टर

स्वास्थ्य योजनाओं का हो बेहतर क्रियान्वयन, ढिलाई बर्दाश्त नहीं: कलक्टर

प्रतापगढ़ –  जिला कलक्टर सत्य प्रकाश बसवाला ने चिकित्साकर्मियों को गंभीरता से कार्य करने की नसीहत देते हुए कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करें। इसमें ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलक्टर बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।1

कलक्टर एसपी बसवाला ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. ओपी बैरवा को दो टूक शब्दों में कहा कि वे लापरवाह अफसरों और कर्मियों को किसी भी रूप में नहीं बख्शे। गैरजिम्मेदारों को नोटिस दें और जरूरत हो तो अगली कार्रवाई अमल में लाएं।

बैठक में सीएमएचओ डॉ. ओपी बैरवा ने स्वास्थ्य के क्षेत्रा में चलने वाली योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पेश की। इस दौरान मुख्यमंत्राी की प्राथमिकता वाली योजना आरोग्य राजस्थान चर्चा का मुख्य बिंदु रहा जिसमें शत प्रतिशत सर्वे कर रोगियों का ब्यौरा तैयार करने और कैंपों की सूचना जिला मुख्यालय पर देने के निर्देश दिए।

बैठक में मौसमी बीमारियों में डेंगू, मलेरिया, और स्वाइन फ्लू आदि के बारे में प्रगति रिपोर्ट और स्क्रीनिंग पर चर्चा की गई। इस दौरान मौसमी बीमारियों को लेकर करवाए गए सर्वे में जिन्होंने संतोषजनक रिपोर्ट नहीं दी, उनको सख्त चेतावनी देकर हर हाल में सर्वे करवाने के निर्देश दिए।

बैठक में जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए जल स्रोतों की जांच करवाने और जल शुद्धीकरण करने के जरूरी कदम उठाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, संस्थागत प्रसव, शुभलक्ष्मी योजना, ओजस, निःशुल्क दवा योजना, जेएसएसवाई, बीपीएल जीवन रक्षा कोष, एमटीसी, एफबीएनसी, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं, पीसीपीएनडीटी एक्ट, एमएमवी एमएमवी, 108 व 104 एंबुलेंस आदि के बारे में प्रगति रिपोर्ट ली। बैठक में आरसीएचओ डॉ. नरेश कुमावत ने मिशन इंद्रधनुष, सीमैम, पोलियो टीकाकरण आदि योजनाओं की समीक्षात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने मौसमी बीमारियों, सिकल एनिमिया, आरोग्य राजस्थान पर चिकित्साधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर पीएमओ डॉ. आरएस कच्छावा, डीपीएम सदाकत अहमद, जिला आयुष अधिकारी डॉ. कौशल शर्मा, डैम सुनील चौधरी, डीएनओ राजकुमार शर्मा, आईईसी कोऑर्डिनेटर अविनाश प्रताप सिंह, पीसीपीएनडीटी कोऑर्डिनेटर संदीप शर्मा, आशा कोऑर्डिनेटर विष्णु डांगी, आईडीएसपी प्रभारी सचिन शर्मा सहित सभी ब्लॉक व सीएचसी-पीएचसी प्रभारी मौजूद थे।

बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे चिकित्सक

उच्चाधिकारियों को संज्ञान में लाए और बिना उनकी स्वीकृति के चिकित्सक अपना मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे। यह आदेश पूर्व में भी थे, लेकिन इसकी पालना नहीं हो रही थी। ऐसे में जिला कलक्टर ने हस्तक्षेप करते हुए साफ तौर पर सीएमएचओ से स्वीकृति लेनी अनिवार्य की है। ऐसा नहीं करने वाले कार्मियों और अधिकारियों के खिलाफ नोटिस देने के निर्देश दिए है।

रायपुर में कलक्टर की रात्रि चौपाल, ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान
-चौपाल में ग्रामीणों को मिली विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

प्रतापगढ़, 28 अक्टूबर/ जिला कलक्टर सत्य प्रकाश बसवाल ने मंगलवार को अरनोद पंचायत समिति की रायपुर ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर समाधान किया। चौपाल में अधिकारियों ने ग्रामीणों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ उठाने का आह्वान किया।

रात्रि चौपाल में सरपंच ऊषा मीणा ने प्रार्थना पत्रा प्रस्तुत करते हुए बताया कि दलोट से रायपुर तक रास्ता बहुत खराब है, उसे सुधारना जरूरी है। कलक्टर के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने कहा कि आगामी 15 दिन में

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply