स्वास्थ्य मंत्रालय: स्वास्थ्य जांच शिविर

स्वास्थ्य मंत्रालय:  स्वास्थ्य जांच शिविर

नई दिल्ली –  स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव श्री बी पी शर्मा ने आज यहां विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्धाटन किया।

इस अवसर पर, श्री बी पी शर्मा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के मूलविषय- “खेत से थाली तक – खाद्य पदार्थ को सुरक्षित करो” को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने खाद्य उत्पादों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कई उपाय किए हैं। उन्होंने लोगों द्वारा प्रतिदिन स्वस्थ आदतों को अपनाने तथा स्वस्थ जीवन के लिए नियमित रूप से व्यायाम करने पर जोर दिया।

स्वास्थ्य जांच शिविर में निर्माण भवन स्थित विभिन्न मंत्रालयों व विभागों तथा निकटवर्ती कार्यालयों के सैकड़ों अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भाग लिया। बोन मिनरल डेंसिटोमेट्री (बीएमडी) के लिए 150 महिलाओं और 300 पुरुषों सहित 450 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया। करीब 1600 व्यक्ति मधुमेह, रक्तचाप, बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) के लिए लंबाई और वजन के लिए जांच कराने आए। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से नियमित रूप से ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जाते हैं ताकि स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे के बारे में जागरूकता पैदा हो सके और लोगों में अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक व्यवहार को अपनाने के लिए प्रोत्साहन मिल सके।

इस अवसर पर अपर सचिव और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध निदेशक श्री सी के मिश्र, अपर सचिव (स्वास्थ्य) डॉ. अरूण के पांडा, स्वास्थ्य मंत्रालय तथा निर्माण भवन स्थित अन्य मंत्रालयों के कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Related post

स्लोवाकिया-इंडिया बिजनेस फोरम

स्लोवाकिया-इंडिया बिजनेस फोरम

 PIB Delhi ——स्लोवाकिया   की अपनी यात्रा के दूसरे दिन (10 अप्रैल, 2025) भारत की राष्ट्रपति…
“ट्रम्प के टैरिफ्स: ग्लोबल ट्रेड में भूचाल, क्या भारत के लिए छिपा है एक मौका?”

“ट्रम्प के टैरिफ्स: ग्लोबल ट्रेड में भूचाल, क्या भारत के लिए छिपा है एक मौका?”

लखनऊ (निशांत सक्सेना) :अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की एक सिग्नेचर ने फिर दुनिया भर…
समदृष्टि क्षमता विकास एवं  अनुसंधान मंडल (सक्षम) की  उत्तर बिहार प्रांत की  वार्षिक योजना बैठक

समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) की  उत्तर बिहार प्रांत की  वार्षिक योजना बैठक

बिहार ( मुजफफरपुर)  :  समदृष्टि क्षमता विकास एवं  अनुसंधान मंडल (सक्षम) की  उत्तर बिहार प्रांत की …

Leave a Reply