• November 22, 2015

स्वास्थ्य बीमा योजना: ”सबकी बनेगी स्वास्थ्य कुण्डली” – राठौड़

स्वास्थ्य बीमा योजना: ”सबकी बनेगी स्वास्थ्य कुण्डली”  – राठौड़

जयपुर – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिलाधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि दोनों जिलों के नागरिकों की आरोग्य राजस्थान अभियान के तहत स्वास्थ्य कुण्डली बनेगी। अभियान के तहत आशाओं व एएनएम के जरिए गांवों में घर-घर सर्वे किया जा रहा है और एक दिसंबर से 31 मार्च तक ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे। इस संबंध में सीएमएचओ को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि वे स्थानीय विधायक, प्रधान सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर ग्राम पंचायत वार शिविरों की सूची तैयार करें और आगामी एक सप्ताह के अंतराल में सर्वे का कार्य पूर्ण करें, शनिवार को श्रीगंगानगर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में श्रम नियोजन मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी, पूर्व मंत्री एवं विधायक गुजरंट सिंह बराड़, विधायक राजेंद्र भादू, विधायक शिमलादेवी बावरी, विधायक द्रोपदी मेघवाल, जिला कलेक्टर पीसी किशन, एसपी राहुल कोटोकी, एडीएम करणसिंह, जन स्वास्थ्य निदेशक के डॉ. बीआर मीणा, संयुक्त निदेशक एचएस बराड़ एवं सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि पंचायत समिति स्तर की बैठकों में भी आरोग्य अभियान के बारे में चर्चा की जाए। उन्होंने सभी बीसीएमओ को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कहीं भी कागजी खानापूर्ति और अभियान को गंभीरता से नहीं लिया तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि सर्वे कार्य निर्धारित लक्ष्यनुरूप हो और जहां कार्य नहीं हो वहां के संबंधित चिकित्सक व कार्मिकों को सस्पेंड कर निदेशालय में भेजें। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में प्रभारी मंत्री व विधायकों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आरोग्य राजस्थान एवं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में विस्तार से चर्चा करें।
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य बीमा योजना 13 दिसंबर से लागू हो जाएगा। इसमें अच्छे निजी चिकित्सालयों को जोड़ें ताकि जरूरतमंदों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। चिकित्सकों की कमी पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वाक इन इन्ट्रव्यू के जरिए चिकित्सकों की जिलास्तर पर भर्ती करें, जिसकी स्वीकृति अब जिला कलेक्टर द्वारा देने का निर्णय बैठक में लिया गया। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति बंद करें और जहां आउटडोर कम हैं वहां से ज्यादा आउटडोर वाले चिकित्सा संस्थानों पर चिकित्सकों को लगाएं। मौसमी बीमारियों के मामले में उन्होंने जिलास्तर पर हो रही गतिविधियों पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि डेंगू के अलावा मलेरिया व स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियों के प्रति भी बेहतर कार्य करें। उन्होंने दोनों सीएमएचओ को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर परिषद के साथ तालमेल स्थापित कर जिला मुख्यालय पर फोगिंग करवाएं।
उन्होंने ओजस के तहत शतप्रतिशत महिलाओं को भुगतान करने के निर्देश दिए। मिलावटी खाद्य पदार्थों पर पूर्णत: अंकुश लगाने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि नियमित खाद्य पदार्थों का सैंपल लिया जाए। साथ ही बकाया इस्तगासे न्यायालय में दायर करने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि आगामी दस दिनों में सभी इस्तगासे दायर नहीं होते हैं तो संबंधित को सस्पेंड करें। बैठक के दौरान उन्होंने एफआरयू, एमटीसी, एनबीएसयू, परिवार कल्याण, पीपीआईयूसीडी आदि स्वास्थ्य योजनाओं व सेवाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। दोनों जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी चाहिए और इसमेें किसी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। मानव संसाधन की कमी पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही पैरामेडिकल स्टाफ, जीएनएम, एलटी, फार्मासिस्ट आदि को जिलों में नियुक्त किया जाएगा ताकि स्वास्थ्य सुविधाएं सुगम हो सके। इस मौके पर उन्होंने श्रीगंगानगर जिले में बेटी बचाओ अभियान के तहत की जा रही गतिविधियों व प्रचार-प्रसार का स्लाइन-शॉ भी देखा।
एमएमयू व एमएमवी की जानकारी हो जनप्रतिनिधियों को
चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मेडिकल मोबाइल यूनिट और मेडिकल मोबाइल वैन का तीन माह का प्लान स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ तालमेल स्थापित कर तैयार करें। दोनों वाहनों की जानकारी आमजन तक पहुंच और जहां शिविर लगने हों वहां पहले लोगों को जानकारी मिले। इसके साथ ही वाहनों के संबंध में जनप्रतिनिधियों को जानकारी दें। उन्होंने 108 एवं 104 एम्बुलेंस पर चर्चा करते हुए कहा कि सूरतगढ़ व जैतसर के लिए जल्द ही 108 एम्बुलेंस लगाई जाएगी।
नशा व्यापारियों के विरूद्घ चलेगा महाअभियान
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी के साथ चर्चा कर औषधि विभाग को निर्देशित किया कि वे पुलिस के साथ संयुक्त टीम गठित कर नशा व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा अभियान नियमित रूप से चले और श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में नशा कारोबार पर पूर्णत: अंकुश लगे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply