स्वान ( स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क) परियोजना में 7500 कार्यालयों की कनेक्टिविटी

स्वान ( स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क) परियोजना में 7500 कार्यालयों की कनेक्टिविटी

भोपाल ———– स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (SWAN) परियोजना के अन्तर्गत मध्यप्रदेश में 400 प्वाइंट ऑफ प्रजेंस (POP) केन्द्रों की स्थापना की जा चुकी है। परियोजना के अन्तर्गत ब्लॉक, जिले और संभाग को हाई स्पीड डेटा कनेक्टिविटी नेटवर्क के माध्यम से जोड़ा गया है। लगभग 7500 कार्यालयों को हॉरिजंटल कनेक्टिविटी दी जा चुकी है। इसमें 400 लोक सेवा केन्द्र भी शामिल हैं।

इस नेटवर्क से 5000 से अधिक पदाभिहित अधिकारियों के कार्यालयों को जोड़ा गया है। स्वॉन को निकनेट (NICNET) से जोड़ा जा चुका है। इससे एन.आई.सी. की समस्त एप्लीकेशन्स अब स्वॉन नेटवर्क पर उपलब्ध हो चुकी हैं।

स्वान पर इंटरनेट सुविधा भी दी जा चुकी है। वर्तमान में सभी महत्वपूर्ण कार्यालयों एवं विभागों के नेटवर्क पूर्णत: स्वान पर कार्य कर रहे हैं। व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिये कनेक्टिविटी की समअतिरिक्त/वैकल्पिक व्यवस्था (Redundancy) निर्मित की गयी है।

वर्चुअल क्लास रूम परियोजना में 413 स्थानों पर कनेक्टिविटी दी गई है। मध्यप्रदेश के तहसील कार्यालयों तक सीधे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply