- August 17, 2015
स्वाधीनता दिवस-2015:
जयपुर – स्वाधीनता दिवस की 68वीं वर्षगांठ शनिवार को प्रदेश भर में हर्षोल्लासपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर कोटा के महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने ध्वजारोहण किया वहीं अन्य जिला मुख्यालयों पर मंत्रीपरिषद के सदस्यों एवं जिला कलक्टरों ने झण्डारोहण करके परेड का निरीक्षण किया एवं मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर विभिन्न जिला मुख्यालयों पर आयोजित समारोह के दौरान जहां स्कूली बच्चों ने व्यायाम प्रदर्शन एवं अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये वहीं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान भी किया। जिला स्तरीय समारोह में प्रदेश की जनता के नाम राज्यपाल का सन्देश का पठन भी किया गया।
डूंगरपुर :
स्थानीय लक्ष्मण मैदान पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जिला कलक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली । उन्होंने उत्कृष्ट सेवाओं के लिये 46 जनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया । राज्यपाल का संदेश वाचन अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अशोक कुमार ने किया ।
समारोह में आजादी की लड़ाई में बढ़-चढ़ कर भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानी श्री जीवाभाई को राज्य सरकार की ओर से जिला कलक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया । इस अवसर पर स्कूली बालक-बालिकाओं ने सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थाओं पर भी ध्वजारोह किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
अनुकरणीय कार्य करने पर ग्राम पंचायतें पुरस्कृत
चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2014-15 में जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर मुख्य अतिथि ने सागवाड़ा पंचायत समिति को चार लाख, माथुगामड़ा खास, सेमलिया सरोदा, मेवाड़ा, काब्जा व धुवेड़ ग्राम पंचायतों एवं स्व. हरिदेव जोशी सामान्य चिकित्सालय डूँगरपुर को एक-एक लाख रुपये का चैक प्रदान किया।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार जैन, जिला प्रमुख श्री माधवलाल वरहात, व्रिधायक श्री देवेन्द्र कटारा, प्र्रधान श्री लक्ष्मणलाल, राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य श्री शंकरसिंह सोलंकी सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे ।
जोधपुर :
उद्योग मंत्री एवं जिला प्रभारी श्री गजेन्द्रसिंह खींवसर ने स्वतंत्रता दिवस पर उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया तथा विभिन्न टुकडिय़ों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्चपास्ट की सलामी ली।
उद्योग मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश की महत्ता और एकता, अखण्डता को मजबूत बनाए रखना है। स्वतंत्रता के लिए जिन्होंने त्याग एवं बलिदान कर देशभक्ति के लिए समर्पण भावना से कार्य किया, उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्र के लिए कार्य करना है।
अपर जिला कलक्टर श्री अरूण कुमार हसीजा ने राज्यपाल का संदेश पढ़कर सुनाया। मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह खींवसर ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 74 व्यक्तियों को जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मार्चपास्ट में आरएसी टुकड़ी ने प्रथम, महिला पुलिस ने द्वितीय व पुरूष होमगार्ड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समारोह में डेढ़ हजार बालक-बालिकाओं ने सामूहिक व्यायाम प्रस्तुत किया।
समारोह में संासद श्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, जिला प्रमुख श्री पूनाराम चौधरी, विधायक श्रीमती सूर्यकंाता व्यास एवं श्री कैलाश भंसाली, महापौर श्री घनश्याम ओझा, उप महापौर श्री देवेन्द्र सालेचा, पूर्व मंत्री श्री मोहन मेघवाल, संभागीय आयुक्त श्री रतन लाहोटी, जिला कलक्टर डॉ. प्रीतम बी.यशवंत, जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री गिरधारी लाल शर्मा, पुलिस आयुक्त श्री अशोक राठौड़, जोधपुर डिस्कॅाम की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा, जे डी ए आयुक्त श्री जोगाराम, आईपीएस श्री विनीत कुमार, नगर निगम के आयुक्त श्री हरिसिंह राठौड़ सहित स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार, साहित्यकार, गणमान्य नागरिक तथा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
बांसवाड़ा :
जिला मुख्यालय पर कुशलबाग मैदान में आयोजित जिलास्तरीय मुख्य समारोह में सामान्य प्रशासन, राज्यमंत्री श्री जीतमल खांट ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, परेड़ निरीक्षण किया एवं मार्च पास्ट की सलामी ली उन्होंने उल्लेखनीय सेवाओं के लिए जिला प्रशासन की ओर से 56 जनों का सम्मान किया । वहीं परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रतीक चिन्हन प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में राज्यपाल के संदेश का वाचन अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री नरेन्द्र कुमार कोठारी ने किया।
समारोह में जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित, जिला पुलिस अधीक्षक श्री आनंद शर्मा, बांसवाड़ा विधायक श्री धनसिंह रावत, जिला प्रमख श्रीमती रेशम मालवीया, नगर परिषद के सभापति श्रीमती मंजूबाला पुरोहित, उप सभापति महावीर बोहरा सहित कई पार्षद, जनप्रतिनिधिगण, जिलास्तरीय अधिकारी, प्रबुद्घजन एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
इस दौरान 42 विद्यालयों के एक हजार छात्रों ने सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया। समारोह में आकर्षक वेशभूषा से सुसज्जित शहर के 18 विद्यालयों की 700 छात्राओं ने विभिन्न समूहों में नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति से मन मोह लिया। समारोह में परेड कमाण्डर श्री सतपालसिंह शेखावत के नेतृत्व में मिली-जुली परेड़ का प्रदर्शन हुआ।
राज्यमंत्री ने किया शहीदों को नमन
समारोह में राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री जीतमल खांट ने स्वाधीनता दिवस की 68वीं वर्षगांठ पर जनसमुदाय को शुभकामनाएं देते हुए आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वालों शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि केन्द्र एवं राज्य की लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से गरीब तबकों को राहत पहुंचाई जा रही है। उन्होंने राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके
द्वार अभियान में बांसवाड़ा जिले के खाता विभाजन एवं खातेदारी अधिकार प्रदान करने में राज्य स्तर पर अव्वल रहने पर जिला प्रशासन एवं राजस्व टीम को बधाई दी।
जैसलमेर :
स्वर्णनगरी जैसलमेर में स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला कलक्टर श्री विश्वमोहन शर्मा ने स्थानीय शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। उन्होंने स्वाधीनता दिवस पर आयोजित परेड का निरीक्षण किया एवं मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर परेड कमाण्डर सर्वश्री नरपतदान चारण के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, बोर्डर होमगार्ड्स, अरबन होमगार्ड्स, एन.सी.सी. जूनियर, स्काउट, गल्र्स गाईड्स, एस.पी.एस. की टुकडिय़ों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया।
जिला कलक्टर ने इस अवसर पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिये 31 व्यक्तियों को प्रशंसा-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार, जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री बलदेवसिंह उज्जवल सहित अनेक जिला स्थतरीय अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री भागीरथ शर्मा ने राज्यपाल के सन्देश का पठन किया। नगर की 28 शिक्षण संस्थानों के लगभग एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपने कलाईयों पर तिरंगे रंग के रिबन बांधे हुए पुलिस बैण्ड की मधुर धुनों पर सामूहिक व्यायाम एवं शारीरिक व्यायाम का शानदार प्रदर्शन किया।
अलवर :
स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में जिले के प्रभारी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री हेमसिंह भड़ाना ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 33 प्रतिभाओं को जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री हरभान मीणा ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया तथा मुख्य अतिथि द्वारा बेटी बचाओं,बेटी बढाओं अभियान के तहत उपस्थित सभी अधिकारियों एवं गणमान्य, बालक-बालिकाओं व जन प्रतिनिधियों को बेटी बचाने की शपथ दिलाई।
समारोह में जिला कलक्टर श्री मुक्तानंद अग्रवाल, श्री संजय शर्मा, नगर विकास न्यास के सचिव श्रीमती अनुपमा जोरवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री पारस जैन, जन प्रतिनिधि, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
झालावाड़ :
जिला स्तरीय समारोह श्री जी. मेहमी स्टेडियम पर हर्षोल्लास एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रामपाल शर्मा ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया एवं मार्च पास्ट की सलामी ली।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री खजान सिह ने राज्यपाल का जनता के नाम संदेश का पठन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने उल्लेखनीय सेवाओं एवं उत्कृष्ट कार्यो के लिए 43 प्रतिभाओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मुख्य समारोह में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन कर नन्हें मुन्ने बालकों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। शरीफ खान, अलीम बेग के नेतृत्व में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने
व्यायाम प्रदर्शन किया। तत्पश्चात समारोह में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने राजस्थानी गीत पर बेहतरीन सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया।
जालोर :
जिला स्तरीय समारोह उत्साह, उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह स्थानीय जालोर स्टेडियम मेंं सम्पन्न हुआ जहां उर्जा मंत्री श्री पुप्पेन्द्र सिंह ने ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारम्भ किया।
उर्जा राज्य मंत्री ने जालोर स्टेडियम में परेड का निरीक्षण किया तथा परेड कमाण्डर सुभान खाँ के नेतृत्व मे मार्च पास्ट की सलामी ली।
समारोह मेंंं राज्यपाल का आम जनता के नाम संन्देश का पठन अतिरित जिला कलेक्टर श्री आशाराम डूडी ने किया। तत्पश्चात जालोर नगर की विभिन्न 17 राजकीय व गैर राजकीय विधालयों के लगभग दो हजार छात्र छात्राओं ने आकर्षक व्यायाम की प्रस्तुती दी। स्काउट के छात्र-छात्राओं ने पिरामिड एवं व्यायाम प्रदर्शन किया वहीं विद्या भारती सीनियर सैकण्डरी विधालय की छात्राओं ने आत्म रक्षा के लिए नियुद्घ (जूडो-कराटे) का आकर्षक प्रदर्शन किया ।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों के लिए 68 व्यतियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये।
भरतपुर :
संभाग स्तरीय मुख्य समारोह स्थानीय पुलिस परेड ग्राउन्ड पर आयोजित हुआ जिसमें सम्भागीय आयुक्त श्री विकास सीताराम जी भाले ने ध्वजारोहण कर परेड निरीक्षण किया एवं मार्चपास्ट की सलामी ली।
श्री भाले ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों, समाज सेवियों, खिलाडिय़ों, छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता सेनानी श्री मुकुटबिहारी गोयल को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री ओपी जैन ने किया। समारोह में एक हजार से भी अधिक विद्यालयी छात्र-छात्राओं ने आकर्षक एवं सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन कर अनुशासन के महत्व को प्रतिपादित किया।
इससे पहले जिला कलक्टर श्री रवि जैन, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल प्रकाश सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
अजमेर :
स्थानीय पटेल मैदान में आयोजित स्वाधीनता दिवस समारोह में शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने ध्वजारोहण किया तथा उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 63 प्रतिभाओं को प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित किया।
शिक्षा मंत्री श्री वासुदेव देवनानी एवं जिला कलक्टर डॉ. आरूषी मलिक ने समारोह में मौजूद सभी स्वतंत्रता सैनानियों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
कार्यक्रम में जिला प्रमुख वंदना नोगिया, राजस्व मंडल अध्यक्ष नीलिमा जौहरी, संभागीय आयुक्त डॉ. धर्मेंन्द्र भटनागर, पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री उमेश शर्मा, जिला कलक्टर डॉ. आरूषी मलिक, पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सवाईमाधोपुर :
स्थानीय पुलिस परेड मैदान में आयोजित जिला स्तरीय स्वाधीनता समारोह की मुख्य अतिथि जिला
कलेक्टर श्रीमती आनन्दी ने ध्वजा रोहण कर परेड का निरीक्षण एवं मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में
स्वतंत्रता सेनानी श्री कल्याण मल शर्मा की पत्नी श्रीमती गुलाब देवी को माला पहना कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
समारोह में 33 सरकारी एवं निजी विद्यालयों के 1762 छात्र-छात्राओं द्वारा मन मोहक व्यायाम प्रदर्शन किया गया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर की छात्राओं ने देश भक्ति गीत पर आकर्षक सामूहिक नृत्य की प्रस्तुती देकर दर्शकों का मन मोहा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री तेजराज सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री पीसी पवन, उपजिला कलेक्टर डॉ. विक्रम जिन्दल सहित जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारीगण एवं गणमान्य नागरिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
बीकानेर :
मुख्य समारोह डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में पूर्ण उत्साह और पारम्परिक तरीके से मनाया गया। वन एवं पर्यावरण मंत्री तथा जिला प्रभारी राज्य मंत्री श्री राज कुमार रिणवा ने ध्वाजारोहण किया एवं परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने अनेकता में एकता के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़े तथा सफेद कपोत उड़ाकर शांति का पैगाम दिया।
परेड में ग्यारह टुकडिय़ों ने भाग लिया। इसका नेतृत्व सब इंस्पेक्टर कलावती चौधरी ने किया। राज्यपाल के जनता के नाम अभिभाषण का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री हरि प्रसाद पिपरालिया ने किया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी झंवर लाल हर्ष, दाऊ लाल व्यास, हीरा लाल शर्मा तथा स्वर्गीय मूलचंद पारीक की धर्मपत्नी मनोहरी देवी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। शिक्षा, खेल तथा सरकारी विभागों सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 20 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बारह विद्यालयों के 412 विद्यार्थियों ने मोहनलाल खींची के निर्देशन में व्यायाम, आठ विद्यालयों के 360 छात्रों ने श्री रामेन्द्र हर्ष के नेतृत्व में योग, पंद्रह विद्यालयों की पांच सौ छात्राओं ने सरोज शर्मा के नेतृत्व में भारतीयम् की प्रभावमयी प्रस्तुति दी।
उदयपुर :
स्वाधीनता दिवस समारोह महाराणा भूपाल स्टेडियम पर हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि गृहमंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया ने ध्वजारोहण किया, परेड का निरीक्षण कर मार्च-पास्ट की सलामी ली तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 53 प्रतिभाओं को जिला स्तरीय प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
समारोह में राज्यपाल के राज्य के नाम संदेश का वाचन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री छोगाराम देवासी ने किया। समारोह में पुलिस, एनसीसी, स्काउट गाइड की ओर से भी आकर्षक मार्चपास्ट की गई जिसे करतल ध्वनि से सराहा गया।
समारोह में मूक बधिर छात्र-छात्राओं ने आकर्षक व्यायाम के साथ ही पिरामिड, तलवार के हैरतअंगेज करतब पेश कर सभी को आश्चर्यचकित किया। वहीं राजस्थान महिला विद्यालय की छात्राओं की देश-प्रेम से सराबोर शानदार सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति ने देश की रंग-बिरंगी संस्कृति, परम्पराओं एवं गौरवमयी इतिहास को एकाकार किया।
श्री कटारिया ने स्वाधीनता सेनानी श्री ललित मोहन शर्मा, स्वाधीनता सेनानियों की धर्मपत्नियों श्रीमती शांतादेवी पत्नी नारायणदास सुराणा, श्रीमती कौशल्यादेवी धर्मपत्नी रामकृष्ण शर्मा, एवं चांदकुंवर धर्मपत्नी कन्हैयालाल पालीवाल को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया।
भीलवाड़ा :
जिला स्तरीय मुख्य समारोह सुखाडिया स्टेडियम पर आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सरकारी मुख्य सचेतक श्री कालूलाल गुर्जर ने राष्ट्रीय ध्वजारोरहण करने के बाद परेड का निरीक्षण किया तथा मार्चपास्ट की सलामी ली।
समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए मुख्य सचेतक श्री गुर्जर ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें सम्प्रदायवाद, जातिवाद व भाषावाद को छोड़कर राष्ट्रवादिता से जुडऩा होगा। स्वाधीनता दिवस पर हम सभी को देश के विकास में सहभागी बनने की प्रतिज्ञा करनी होगी।
भीलवाड़ा की विभिन्न स्कूलों के लगभग 5 हजार स्कूली छात्र छात्राओं ने देशक्ति पूर्ण रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। जिला प्रशासन की ओर से मुख्य अतिथि ने जिला कलक्टर के साथ जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 77 प्रतिभाओं को प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
कलेक्ट्रट में जिला कलक्टर ने किया ध्वजारोरहण:
जिला कलक्टर डॉ. टीना कुमार ने स्वाधीनता दिवस पर जिला कलेक्टे्रट में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सहित कलेक्टे्रट परिसर स्थित कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
चित्तौडगढ़ :
जिला मुख्यालय पर 69 वां स्वाधीनता दिवस समारोह शनिवार को यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम में हर्षाेल्लासपूर्वक एवं पूर्ण उत्साह के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। विद्यालयी छात्र-छात्राओं की अनुशासित परेड एवं बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ आकर्षक बेण्डवादन ने स्टेडियम के वातावरण को देशभक्ति की भावना से गुंजायमान कर दिया।
इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने ध्वजारोहण किया एवं परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। परेड कमाण्डर भैरू गिरि ने उन्हें परेड का निरीक्षण कराया। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री सुरेश चंद्र ने राज्यपाल के संदेश का वाचन किया।
श्रीगंगानगर :
श्रीगंगानगर में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह शनिवार को महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में उल्लास के साथ आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि श्रम एवं नियोजन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टी.टी ने ध्वजारोहण किया। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री करणसिंह ने राज्यपाल के प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन किया। श्री टी.टी ने मार्च पास्ट की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया।
आयोजित समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के 1000 से अधिक बालक-बालिकाओं ने आकर्षक व्यायाम का प्रदर्शन किया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया गया। स्वतंत्रता सेनानियों को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। समारोह में स्कूली के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत एवं संदेशप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
राजसमन्द :
जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह कांकरोली के बालकृष्ण स्टेडियम पर पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि एवं जिले की प्रभारी एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी सर्व श्री मदनमोहन सोमटिया, लीलाधर गुर्जर, पंडित रामचन्द्र बागोरा तथा सुन्दरलाल देवपुरा का मुख्य अतिथि ने श्रीफल, शॉल एवं रजत पदक प्रदान कर सम्मान किया। उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 65 प्रतिभाओं को स्मृित चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला श्री कलक्टर बृजमोहन बैरवा ने किया।
इस अवसर पर दो हजार 650 छात्र-छात्राओं ने सामूहिक व्यायाम एवं पीटी प्रदर्शन किया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियॉ दी।
धौलपुर :
स्वाधीनता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह जिला मुख्यालय स्थित आर ए सी परेड ग्राउण्ड पर मनाया गया। समारोह की मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर शुचि त्यागी ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने परेड में शामिल राजस्थान पुलिस, राजस्थान सशस्त्र पुलिस बल, राजस्थान गृह रक्षा दल, राष्ट्रीय केडिट कोर, मिलिट्री स्कूल, धौलपुर व स्काउट एवं गाईड टुकडिय़ों का निरीक्षण किया।
जिला कलेक्टर ने इस अवसर पर जिले के स्वतंत्रता सैनानी श्री जगदीश प्रसाद गुप्ता एवं शहीद वीरांगना उर्मिला देवी, जग्गो देवी के पास जाकर उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने जिले कीे 34 प्रतिभाओ को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अनिल कुमार वाष्र्णेय ने राज्यपाल का प्रदेश के नाम संदेश पढ़ कर सुनाया। समारोह में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। समारोह में राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालय के 1777 छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
दौसा :
दौसा में 69वां स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया। स्व. राजेश पायलट स्टेडियम मऌें आयोजित जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने झण्डारोहण किया। उन्होंने परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। इसके पश्चात अतिरिक्त जिला श्री कलेक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा द्वारा राज्यपाल के संदेश का पठन किया गया। जिला स्तरीय समारोह मे विभिन्न क्षेत्रों मेंऌ उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 46 छात्र-छात्राओं सहित उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा व्यायाम प्रदर्शन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के छात्राओं ने लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
समारोह में विधायक श्री शंकरलाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री अंशुमान भौमिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कयाल, पुलिस उपाधीक्षक दौसा श्री राजेन्द्र प्रसाद त्यागी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी,
जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।
झुंझुनूं
जिला मुख्यालय पर 69वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्री एस.एस. सोहता ने स्वर्ण जयंती स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया इसके बाद उन्हें पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुन के साथ गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मुख्य अतिथि ने परेड़ का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। अपर कलेक्टर श्री सुरेन्द्र माहेश्वरी ने राज्यपाल के संदेश का वाचन किया। जिला कलेक्टर ने शहीद स्मारक पर भी पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्घाजंलि दी।
जिला कलेक्टर ने मुख्य समारोह में 95 अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं एवं जन प्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हाकिम सिंह, नगर परिषद के सभापति श्री सुदेश अहलावत सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक तथा जन प्रतिनिधित उपस्थि थे।
बारां :
बारां जिला मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस की 68वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री नरेश मालव ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। समारोह में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी तथा पीटी का प्रदर्शन किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि श्री सैनी ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय एवं सराहनीय सेवाओं के लिए 37 कार्मिकों, प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्वतंत्रता सैनानी सर्व श्री धन्नालाल पटवा, राधेश्याम भार्गव बटावदापार तथा शहीद राजमल मीणा की पत्नी श्रीमती कमलेश देवी का भी मुख्य अतिथि ने अभिनंदन किया। उन्हें श्रीफल एवं शाल भेंट किए गए।
सिरोही :
स्थानीय अरविंद पेवेलियन में आयोजित मुख्य जिला स्तरीय समारोह में देवस्थान,गोपालन राज्य मंत्री ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। जिले में स्वाधीनता दिवस विविध प्रकार के देश भक्ति पूर्ण रंगारंग लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से हर्ष,उमंग और उत्साह से मनाया गया।
मार्च पास्ट में राजस्थान सशस्त्र दल,राज.पुलिस,पुरूष एवं महिला बटालियन, होमगार्ड्स, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एन.सी.सी. कैडेट्स एवं राज.बा.उ.मा.विद्यालय की एन.सी.सी. गल्र्स, स्टूडेंड पुलिस कैडेट्स नवीन भवन सहित आदर्श विद्या मंदिर, अजीत सी.सै. स्कूल तथा इम्यानुअल मिशन स्कूल के स्काउट गाईड्स की टुकडिय़ों ने भाग लिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री प्रहलाद सहाय नागा ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया।
समारोह में प्रभारी मंत्री एवं जिला प्रमुख श्रीमती पायल परसराम पुरिया ने 63 प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
करौली :
जिला स्तरीय मुख्य समारोह मुंशी त्रिलोकचन्द माथुर स्टेडियम में आयोजित किया गया जहां जिला कलक्टर श्री विक्रम सिंह ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने पर जिले की 16 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह में विभिन्न विद्यालयों के लगभग आठ सौ से अधिक छात्रों ने सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया। छात्राओं ने रंग-बिरंगी पोशाक में सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मनमोह लिया।
कार्यवाहक अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं सीईओ जिला परिषद श्री महेन्द्र लोढा ने राज्यपाल के सन्देश का पठन किया। समारोह में जिले की शहीद वीरांगनाओं को मुख्य अतिथि द्वारा शॉल एवं मिठाई भेंट कर सम्मान किया।
समारोह में स्कूली बालक-बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सम्पूर्ण स्टेडियम को तालियों के गडगडाहट के साथ गुंजायमान रखा।
बूंदी :
जिला स्तरीय समारोह स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर पर आयोजित किया गया। इसमें परिवहन राज्यमंत्री व बूंदी जिला प्रभारी श्री बाबूलाल वर्मा ने ध्वजारोहण कर परेड़ का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। अतिरिक्त जिला श्री कलक्टर श्री रामजीवन मीणा ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। समारोह में उल्लेखनीय सेवा कार्यों एवं विशिष्ट उपलधियों के लिए 16 प्रतिभाओं को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया।
समारोह में विद्यालयी छात्र-छात्राओं ने सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया। समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने राजस्थानी समूह नृत्य एवं राष्ट्रीय समूह गान पर शानदार प्रस्तुतियां दी। समारोह में बूंदी जिला कलक्टर नेहा गिरि, पुलिस अधीक्षक श्री भुवन भूषण यादव, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
प्रतापगढ़
स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़ में आयोजित जिलास्तरीय मुख्य समारोह में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री नंदलाल मीणा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं परेड निरीक्षण के बाद मार्चपास्ट की सलामी ली। उन्होंने उत्कृष्ट कार्यों एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 31 जनों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अनुराग भार्गव ने राज्यपाल के संदेश का वाचन किया।
अपने संबोधन में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों का स्मरण किया।
समारोह में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन, सामुहिक गीत एवं सामुहिक गान आदि के मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बैण्डवादन की सुमधुर धुन ने उपस्थित जनसमुदाय को मुग्ध किया।
समारोह में जिला कलक्टर श्री सत्यप्रकाश बसवाला, जिला पुलिस अधीक्षक श्री कालूराम रावत, जिला प्रमुख सारिका मीणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रामावतार मीणा सहित जिलास्तरीय अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों, स्कूली बच्चों और बड़ी संख्या में नागरिकों ने हिस्सा लिया।
पाली
जिला स्तरीय समारोह स्थानीय बांगड़ स्टेडियम में शनिवार को पूर्ण उत्साह एवं उल्लास पूर्वक मनाया गया। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के पश्चात परेड का निरीक्षण किया एवं मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर श्री गोयल ने स्वच्छता अभियान के तहत पाली तथा देसूरी पंचायत समिति तथा 51 ग्राम पंचायतों के प्रधानों, सरपंचों आदि जनप्रतिनिधयों को सम्मानित किया। यह पंचायतें खुले में शौच से पूर्णतया मुक्त घोषित की जा चुकी हैं। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 52 जनों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसके अलावा उन्होंने स्वतंत्रता सैनानी एवं शहीदों के वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया।
अपर जिला कलेक्टर श्री बीके चांदोलिया ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। इस अवसर पर स्कूली बालक बालिकओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत मनोहारी कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर सांसद पीपी चौधरी सहित जिले के सभी विधायक, जनप्रतिनिधि, जिला कलेक्टर श्री कुमारपाल गौतम, पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार टांक सहित अधिकारी एवं गणमान्य नागरीक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
चूरू :
स्थानीय स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेंद्र राठौड़ ने ध्वजारोहण किया एवं परेड का निरीक्षण किया एवं मार्च पास्ट की सलामी ली।
अतिरिक्त कलक्टर श्री राजपाल सिंह ने राज्यपाल के संदेश का वाचन किया। स्वाधीनता दिवस के अन्य कार्यक्रम स्टेडियम स्थित इनडोर स्टेडियम में आयोजित किए गए। समारोह में स्वाधीनता सेनानियों व शहीद वीरांगनाओं का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 43 व्यक्तियों को जिला स्तरीय प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए।
समारोह के दौरान राजकीय बागला बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय,लिटिल फलोर स्कूल, कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय, सिंघानिया स्कूल, लॉर्डस इन्टरनेशनल स्कूल, मॉर्डन बेबी हेप्पी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी।
पुस्तक का विमोचन
श्री राठौड़ जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रकाशित ”मारी लाडेसरÓÓ नामक पुस्तक का विमोचन भी किया ।
इस मौके पर जिला प्रमुख श्री हरलाल सहारण, चूरू नगर पालिका सभापति श्री विजय कुमार शर्मा, जिला कलक्टर अर्चना सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक श्री राहुल बारहठ, सीईओ श्री अवधेश सिंह सहित स्वतंत्रता सैनानी, विरांगनाएं एवं जनप्रतिनिधि, अधिकारी, आमजन उपस्थित थे।
शहीदों को दी श्रृद्घांजली
इससे पहले श्री राठौड़ ने शहीद स्मारक पर पहुंचकर पुष्प अॢपत कर शहीदों को श्रद्घांजलि अॢपत की।
सीकर :
जिला स्तरीय मुख्य समारोह जिला स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री एवं सहकारिता राज्य मंत्री श्री अजय सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड़ का निरीक्षण कर आर.ए.सी., राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, स्काउट-गाइड, एनसीसी, स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट, सेंट मेरी स्कूल के बैण्ड आदि की
टुकडिय़ों के संयुक्त मार्च पास्ट की सलामी ली। प्रभारी मंत्री एवं समारोह के मुख्य अतिथि श्री अजय सिंह ने समारोह को सम्बोधित करते हुए जिले वासियों को स्वाधीनता दिवस की हार्दिक बधाई दी और कहा कि लाखों जवानों के बलिदान से हमें आजादी मिली है।
समारोह में सांसद श्री सुमेधानन्द सरस्वती, सीकर विधायक श्री रतनलाल जलधारी, लक्ष्मणगढ़ विधायक श्री गोविन्द सिंह डोटासरा, जिला प्रमुख श्री अर्पणा रोलन व जिला कलेक्टर श्री एल.एन.सोनी, पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, शहीद वीरांगनाएं, स्कूली बच्चे, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे।
समारोह में सीकर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री प्रकाश चन्द्र चौधरी ने राज्यपाल के संदेश का वाचन किया। शहीदों की वीरांगनाओं का शॉल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया । इनके अलावा उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 54 जनों को जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ती पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये।
नागौर :
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थानीय स्टेडियम में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। जिला प्रभारी एवं सार्वजनिक निर्माण तथा परिवहन मंत्री श्री यूनुस खान ने ध्वजारोहण किया परेड की सलामी ली। इसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर नागौर श्री कालूराम ने राज्यपाल का राज्य के नाम संदेश पढ़कर सुनाया।
समारोह में नागौर सांसद श्री सी. आर. चौधरी, जिला कलक्टर श्री राजन विशाल, जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव श्रीवास्तव सहित विभिन्न जन प्रतिनिधिगण तथा गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री ने अपने उद्बोधन में जिला वासियों से विकसित और शिक्षित नागौर बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नागौर के सर्वांगीण विकास के लिए टीम नागौर की जो कल्पना की गई है वह तभी साकार होगी जब प्रशासन, कर्मचारियों तथा जन प्रतिनिधियों के साथ-साथ आमजन भी सहयोग करेगा और टीम नागौर का हिस्सा बनेगा। उन्होंने सबके सहयोग से नागौर को तीन साल में सर्वश्रेष्ठ जिला बनाने का संकल्प दोहराया।
उन्होंने जिले में पेयजल की समस्या के मध्यनजर कहा कि 1600 करोड़ का नहरी पानी परियोजना का दूसरा चरण भी क्रियान्वित होने की स्थिति में पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि जिले में सभी सुविधाएं विकसित होंगी परन्तु हर आम नागरिक को भी नागौर सहित राज्य व राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान तय करना होगा।
समारोह के दौरान मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता सैनानी हरसौर निवासी श्री कालूराम पारीक को राज्य सरकार का सम्मान पत्र तथा ताम्र पत्र भेंट किया। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले 41 समाजसेवियों, खिलाडिय़ों, विद्यार्थियों, कर्मचारियों, अधिकारियों तथा विभिन्न व्यक्तियों को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
हनुमानगढ़ :
स्थानीय एन.एम.पी.जी. कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि जल संसाधन मंत्री एवं जिला प्रभारी डॉ. रामप्रताप ने झण्डारोहण किया एवं मार्च पास्ट की सलामी ली।
समारोह में मुख्य अतिथि ने जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 24 प्रतिभाओं को सम्मानित किया। उन्होंने देह दान का संकल्प लेने वाले एवं सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने वाले भादरा के श्री रमेश कुमार को भी सम्मानित किया।
समारोह में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक व्यायाम एवं सामूहिक नृत्य का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया।
टोंक :
जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित किया गया। जहां नगरीय विकास मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। अतिरिक्त जिला कलेटर श्री आनन्दी लाल वैष्णव ने ने राज्यपाल का संदेश पठन किया ।
मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण के पश्चात आर.ए.सी.,पुलिस,होमगार्ड,एन.सी.सी.स्काउट गाईड एवं स्कूली छात्र छात्राओं की टूकडियां सलामी देते हुए गुजरी। आर.ए.सी.एवं पुलिस बैण्ड राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत धुने बजाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाली 54 प्रतिभाओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित किया। परेड का नेत्त्व पुलिस लाईन के आर.आई. श्री रामदेव धाबाई ने किया।
इस अवसर पर शहीदों की विरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने मनमोहक सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम एव व्यायाम की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर टोंक एवं सवाईमाधोपुर सांसद श्री सुखबीर सिंह जौनापुरियां, विधायक श्री अजीत सिंह मेहता, श्री राजेन्द्र गुर्जर,जिला कलेटर डॉ.रेखा गुप्ता,पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार, प्रधान श्री जगदीश गुर्जर ,नगर परिषद सभापति श्रीमती लक्ष्मी जैन, गणमान्य नागरिक महिलाऐं एवं आमजन उपस्थित थे।
मुख्य समारोह के पश्चात नगरीय विकास सहित एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत ने सूचना केन्द्र के हॉल में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी का विधिवत ढंग़ से फीता काट कर उद्घाटन किया।
बाडमेर
स्वतन्त्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह शनिवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व राज्यमंत्री श्री अमराराम चौधरी ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस दौरान स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 1000 बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया तथा बालक बालिकाओं द्वारा समूह गान की प्रस्तुति दी गयी। स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 200 बालचरों द्वारा आकर्षक पिरामिड का प्रदर्शन भी किया गया।
इस अवसर पर जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को जिला प्रशासन की ओर से मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। समारोह में लोक कलाकार श्री स्वरूप पंवार द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार श्री धोधे खां द्वारा अलगोजा वादन प्रस्तुत किया गया।
—-