• February 6, 2015

स्वाईन फ्लू :लाचार उपचार: 5 लाख टेमीफ्लू टेबलेट

स्वाईन फ्लू  :लाचार उपचार: 5 लाख  टेमीफ्लू टेबलेट

जयपुर- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने प्रदेश में स्वाईन फ्लू की स्थिति को ध्यान में रखते हुये स्वाईन फ्लू जांच हेतु वीटीएम, वैक्सीन एवं दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिये है। उन्होंंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार विद्यालयों में अवकाश घोषित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

श्री राठौड़ ने बताया कि स्वाईन फ्लू की दवाईयां सभी चिकित्सा केन्द्रोंं में उलपब्ध करायी जा रही है। वर्तमान में 2 लाख टेमीफ्लू टेबलेट उपलब्ध है। दवाईयों की आपूर्ति को नियमित बनाये रखने के लिये गुरूवार को 5 लाख टेबलेट प्राप्त हुई है एवं शुक्रवार को 5 लाख अतिरिक्त टेबलेट्स प्राप्त हो रही है। उन्होंने बताया कि स्वाईन फ्लू के ईलाज में लगे चिकित्साकर्मियों के वैक्सीन लगाने के लिये पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है एवं आवश्यकतानुसार पर्याप्त आपूर्ति बनायी रखी जायेगी।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि स्वाईन फ्लू की दवाईयां राजकीय चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध है। इसके साथ ही जयपुर में 50 सहित प्रदेश के 200 निजी दवा विक्रेताओं के पास स्वाईन फ्लू से संबंधित दवाईयां उपलब्ध है। समस्त सहकारी उपभोक्ता दवा विक्रय केन्द्रों में भी स्वाईन फ्लू की दवाईयां उपलब्ध करवा दी गयी है।

निजी चिकित्सा केन्द्रों को भी उनकी मांग पर दवाईयां उपलब्ध करवायी जा रही है। निजी दवा विक्रेताओं को दवा के साथ ही वैक्सीन भी उपलब्ध रखने के लिये कहा गया है। उन्होंने बताया कि स्वाईन फ्लू जांच के लिये वीटीएम भी उपलब्ध है एवं भावी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुये पर्याप्त मात्रा में वीटीएम भी सभी मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध करायी जा रही है।

राज्य स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक

राज्य स्तरीय टास्क फोर्स के अध्यक्ष डॉ. अशोक पनगडिय़ा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य भवन में सायं आयोजित बैठक में एसएमएस सहित सभी चिकित्सा संस्थानों में स्वाईन फ्लू रोगियों की बेहतर चिकित्सा सुविधाएं सुलभ कराने के लिये व्यवस्थाओं में वृद्घि करने के निर्देश दिये है। समस्त प्राथमिक व सामुदायिक चिकित्सा केन्द्रों, जिला अस्पतालों व मेडिकल कॉलेज से सम्बद्घ समस्त अस्पतालों में अलग से आउटडोर की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये गये।

एसएमएस में 21 वेन्टीलेटर्स

डॉ. पनगडिय़ा ने एसएमएस हॉस्पिटल में की गयी व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की। एसएमएस हॉस्पिटल में धन्वंतरी आउटडोर के सामने एवं इमरजेन्सी के सामने अलग से ओपीडी की व्यवस्था की गयी है। इमरजेन्सी के पास अनवरत 24 घन्टे ओपीडी की व्यवस्था है। एसएमएस में अलग से आईसोलेशन वार्ड एवं आईसीयू की भी व्यवस्थाएं है एवं स्वाईन फ्लू के कुल 35 मरीज भर्ती है एवं इनमें से 7 वेन्टीलेटर्स पर है। एसएमएस में कुल 21 वेन्टीलेटर्स स्वाईन फ्लू रोगियों के लिये आरक्षित है। एसएमएस हॉस्पिटल में शुक्रवार से स्वाईन फ्लू के लिये तीसरा आउटडोर प्रारम्भ किया जा रहा है। यह आउटडोर धनवंतरी ओपीडी के पास स्थित एसआर रूम में प्रारम्भ किया जा रहा है।

प्रभारी अधिकारी दैनिक प्रतिवेदन पर प्रभावी कार्यवाही

प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री मुकेश शर्मा ने प्रदेश के सभी जिलों में निदेशालय से भिजवाये गये प्रभारी अधिकारियों से प्राप्त दैनिक प्रतिवेदनों पर गंभीरता से आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी दवाईयों की आपूर्ति सुनिश्चित की गयी हे।

जांच में आउट सोर्स

प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री जेसी महान्ति ने बताया कि तात्कालिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुये जयपुर व कोटा में स्वाईन फ्लू की जांच का कार्य आउट सोर्स भी कर दिया गया है। एसएमएस में आज कुल 313 सैम्पल जांच के लिये प्राप्त हुए एवं इनमें से 150 एसएमएस की लैब से एवं शेष निजी लेब में जांच हेतु भिजवाये गये।

आयुष पद्घतियों का भी उपयोग

संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सिंह भाटी ने बताया कि जयपुर संभाग में आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथी के चिकित्सकों द्वारा भी स्वाईन फ्लू की रोकथाम के लिये आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। आयुष चिकित्सालयों में इन पद्घतियों की औषधियां सुलभ हैंं एवं इन चिकित्सालयों में आने वाले सभी मरीजों को औषधियां उपलब्ध करवायी जा रही है।

एसएमएस में अतिरिक्त आउटडोर

एसएसएस मेडिकल कॉलेजा प्राचार्य डॉ. यूएस अग्रवाल एवं अधीक्षक डॉ. मानप्रकाश शर्मा ने बताया कि एसएमएस हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों में स्वाईन फ्लू के लक्षण होने पर उन्हें आउटडोर में नि:शुल्क मॉस्क भी उपलब्ध करवाया जायेगा।

प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त चिकित्साकर्मी

निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. बी.आर.मीणा ने बताया कि स्वाईन फ्लू प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त चिकित्सक एवं अतिरिक्त चिकित्साकर्मी तैनात किये जायेंगे।

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है ?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है ?

डॉ नीलम महेंद्र ——-  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह एकयुवा…
ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष्य

ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष्य

ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष् लखनउ (निशांत सक्सेना) ——…
ट्रम्प की विजय और भारत

ट्रम्प की विजय और भारत

सुरेश हिंदुस्तानी ——–अमेरिका में रिपब्लिकल पार्टी की ऐतिहासिक विजय के बाद अब यह तय हो गया…

Leave a Reply