• February 10, 2015

स्वाइन फ्लू : काढा पिलाने की पुख्ता व्यवस्था के निर्देश

स्वाइन फ्लू : काढा पिलाने की पुख्ता व्यवस्था के निर्देश
शहर में 23 स्थानों पर आयुर्वेदिक काढा पिलाने की व्यवस्था

जयपुर – संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सिंह भाटी ने  स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए यूनानी, आयुर्वेद एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जयपुर शहर सहित संभाग के जिलों में आयुर्वेदिक काढा पिलाने की पुख्ता व्यवस्था करें। इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरते।

संभागीय आयुक्त श्री भाटी सोमवार को मिनी सचिवालय में यूनानी, आयुर्वेद एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक को निर्देशित किया कि वे जयपुर शहर के एस.एम.एस. अस्पताल सहित अन्य चिकित्सालयों तथा आयुर्वेद औषधालयों में आयुर्वेदिक काढा पिलाने की पुख्ता व्यवस्था करने के साथ ही इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि लोगों को काढा पिलाने की जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने यूनानी एवं हौम्योपेथिक सहायक निदेशकों को भी निर्देशित किया कि वे हौम्योपेथिक डिस्पेंसरी व यूनानी औषधलायों में भी आयुर्वेदिक काढा पिलाने की पुख्ता व्यवस्था करें।

उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू की रोकथाम एवं उपचार व जांच के  लिए राज्य सरकार द्वारा चिकित्सालयों में व्यापक स्तर पर प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने बतााया कि जयपुर शहर में जिला आयुर्वेद औषधलाय सहित अन्य 16 आयुर्वेद औषधलायों, सवाई मान सिंह चिकित्सालय, राजकीय जयपुरिया अस्पताल, राजकीय कावंटिया अस्पताल, सेठी कॉलोनी सेटलाईट चिकित्सालय में प्रात: 9 बजे से दोपहर एक बजे तक काढा पिलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि मोतीकटला डिस्पेंसरी सहित 2 यूनानी औषधलायों में काढा पिलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एस.एम.एस. अस्पताल , कावंटिया एवं जयपुरिया चिकित्साल, सेठी कॉलोनी सेटलाईट चिकित्सालय, लक्ष्मीनारायणपुरी स्थित जिला आयुर्वेद चिकित्सालय तथा प्रताप नगर व बरकत नगर ए श्रेणी आयुर्वेदिक औषधलायों में 6 से 9 फरवरी तक 11 हजार 448 व्यक्तियों को आयुर्वेदिक काढा पिलाया गया।

संभागीय आयुक्त ने आयुर्वेदिक विभाग के उप निदेशक को निर्देश दिए कि वे मंगलवार से संभाग के अलवर, झुन्झुनूं, सीकर एवं दौसा जिले के जिला राजकीय चिकित्सालयों में भी आयुर्वेदिक काढा पिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

बैठक में चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डा. के.के.शर्मा ने संभाग में  स्वाइन फ्लू की रोकथाम जांच एवं उपचार के लिए की गयी व्यवस्थाओं तथा दवाईयों की उपलब्धता के बारे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि संभाग में आज सायं तक स्वाइन फ्लू से किसी की मृत्यु नहीं हुई है। आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक ने बताया कि एस.एम.एस. अस्पताल , कावंटिया एवं जयपुरिया चिकित्साल, सेठी कॉलोनी सेटलाईट, लक्ष्मीनारायणपुरी स्थित जिला आयुर्वेद चिकित्सालय तथा प्रताप नगर व बरकत नगर ए श्रेणी आयुर्वेदिक औषधलायों सहित आदर्श नगर, नेहरू नगर, झोटवाड़ा, खातीपुरा, दुर्गापुरा, ब्रह्मपुरी, पुरानी बस्ती, ढहर का बालाजी, मुरलीपुरा, जयसिंहपुरा खोर, झालाना डूंगरी, जगतपुरा के औषधलायों में भी प्रात: 9 बजे से दोपहर एक बजे तक आयुर्वेदिक काढा पिलाया जा रहा हे। सहायक निदेशक द्वितीय (यूनानी ) मो.असलम खान ने बताया कि जौहरी बाजार एवं चार दरवाजा स्थित राजकीय यूनानी औषधलायों में भी प्रात: 9 बजे से दोपहर एक बजे तक काढा पिलाया जा रहा है।

बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री जगदीश राम भादू , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. ओ.पी.थाकन, डा. रवि प्रकाश शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply