स्वर्ण मुद्रीकरण योजना और स्वायत्त बांड योजना की समीक्षा :- वित्त मंत्रालय

स्वर्ण मुद्रीकरण योजना  और स्वायत्त बांड योजना की समीक्षा :- वित्त मंत्रालय

पेसूका —————–   वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव श्री शक्तिकांत दास ने 13 मई, 2016 को सभी सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों, रिजर्व बैंक और भारतीय मानक ब्यूरो के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्वर्ण मुद्रीकरण योजना (जीएमएस) और स्वायत्त बांड योजना (एसबीएस) की समीक्षा की। बैठक में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के डिप्टी गवर्नर श्री एच.आर. खान ने भी भाग लिया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 5 नवंबर, 2015 को स्वर्ण मुद्रीकरण योजना का शुभारंभ किया था।

स्वर्ण मुद्रीकरण योजना के अंतर्गत कम अवधि बैंक जमा राशि (एसटीबीडी) और लघु एवं दीर्घ अवधि सरकारी जमा राशि (एमएलटीजीडी) के अंतर्गत कुल 2891 किलो सोना एकत्र किया गया है। योजना के अंतर्गत भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रमाणिकृत / अधिकृत 46 संग्रह एवं शुद्धता जांच केंद्रों (सीपीटीसी), 8 परिशोधक और एक जौहरी की व्यवस्था की गई है।

बैठक के दौरान श्री दास ने बैंकों से योजना के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अधिक प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने बैंकों को सीपीटीसी और परिशोधकों के त्रिपक्षीय और द्विपक्षीय समझौतों की संख्या बढ़ाने के लिए भी कहा। उन्होंने बैंकों और भारतीय बैंक एसोसिएशन को सीपीटीसी की कम मौजूदगी वाले क्षेत्रों में योग्य जौहरियों को सीपीटीसी के रूप में कार्य करने के लिए भी कहा।

बैंकों से सीपीटीसी के लिए जमानत या अतिरिक्त मांगने के संबंध में प्रायोगिक रूख अपनाने के लिए भी कहा। बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार के सहयोग से भारतीय बैंक एसोसिएशन और विश्व स्वर्ण परिषद मिलकर एक व्यापक मीडिया अभियान चलाएंगे।

स्वायत्त स्वर्ण बांड योजना के संबंध में मई के अंत तक कारोबार शुरू करने पर विचार विमर्श किया गया और स्वायत्त स्वर्ण बांड योजना के चौथे चरण का शुभारंभ शीघ्र ही किया जाएगा।

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply