स्वरोजगार की प्रगति पर नाराज – बैंक 4 अगस्त से पूर्व योजनाओं के प्रकरण स्वीकृत करें – दिलीप कुमार

स्वरोजगार की प्रगति पर नाराज –  बैंक 4 अगस्त से पूर्व योजनाओं के प्रकरण स्वीकृत करें – दिलीप कुमार

सीधी—— मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना की बैंकर्स व सम्बंधित अधिकारीयों के साथ बैठक मेंसमीक्षा करते हुये योजनाओं में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर कलेक्टर दिलीप कुमार ने अप्रसन्नता व्यक्त की।

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विभागीय अधिकारी लक्ष्य के अनुसार स्वरोजगार योजनाओं के प्रकरण 22 जुलाई तक बैंको को उपलब्ध करावें तथा सभी बैंको के शाखा प्रबंधक जुलाई माह के अंत तक लक्ष्य अनुसार स्वरोजगार योजनाओं के प्रकरणों को स्वीकृत तथा वितरण किया जाना सुनिष्चित करें।

कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि 4 अगस्त 2018 को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय सम्मेलन में स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को ऋण स्वीकृत कर वितरित किया जाना है। इसके लिए सभी संबंधित विभाग एवं बैंक साथ में कार्य करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि जुलाई तक 100प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने वाले 02 शाखा प्रबंधकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए नामांकित किया जायेगा। कलेक्टर श्री कुमार ने निर्देश दिया कि सम्मेलन में सभी विभाग स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों के उत्पादों की प्रदर्षनी लगायेंगे तथा उनकी सफलता की कहानी उन्ही के माध्यम से आगन्तुको को बताई जायेगी।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विभिन्न कंपनियों के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेगें।

विजय सिंह
19, अर्जुन नगर, सीधी

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply