• September 17, 2016

स्वयं सेवकों के देय बकाया भुगतान पुलिस विभाग केे बजट से गृह रक्षा को स्थानान्तरित किया जाये-गृहमंत्री

स्वयं सेवकों के देय बकाया भुगतान पुलिस विभाग केे बजट से गृह रक्षा को स्थानान्तरित किया जाये-गृहमंत्री

जयपुर——-गृह मंत्री श्री गुलाबचन्द कटारिया ने गृह सचिव को निर्देश दिये कि वे स्वयं सेवकों के देय बकाया भुगतान का बजट गृह रक्षा विभाग को उपलब्ध कराने के लिए वित्त विभाग से विचार-विमर्श कर पुलिस विभाग केे बजट से गृह रक्षा को स्थानान्तरित करवायें। ताकि रात्रि गश्त, कानून व्यवस्था एवं यातायात डयूटी में लगे स्वयं सेवकों को समय पर भुगतान हो सके। dsc_7906

श्री कटारिया शुक्रवार को सचिवालय में गृह रक्षा (होमगार्ड) विभाग की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गृह रक्षा के स्वयं सेवकों की राज्य में किसी ने किसी कार्य के लिए विभिन्न स्तर की डयूटियां लगाई जाती हैं परन्तु किन्ही कारणों से भुगतान में देरी होती है तो उनके परिवार को खराब आर्थिक स्थिति के कारण अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि खनन विभाग के 460 एवं कारागार विभाग में नियोजित 500 बोर्डर होमगार्ड व शहरी व गर््रामीण क्षेत्रों में नियोजित 283 होमगार्ड के जवानों को बकाया भुगतान के लिए महानिदेशक होमगार्ड के प्रयासों से राशि प्राप्त हो गई है। जवानों को शीघ्र ही भुगतान कर दिया जायेगा। उन्होंने राजस्थान गृह रक्षा अधीनस्थ सेवा नियम 2015 के लिए प्रमुख शासन सचिव, गृह श्री सुबीर कुमार को कहा कि कार्मिक विभाग से व्यक्तिगत सम्पर्क कर सेवानियम को शीघ्र अनुमोदन करवाने की प्रक्रिया पूर्ण करावे।

श्री कटारिया ने गृहरक्षा मुख्यालय हेतु भवन आंवटित करने के लिए महानिदेशक होमगार्ड को निर्देश दिये कि पी.एच.ई.डी. कार्यालय के पास हसनपुरा स्थित खाली मंत्री क्वार्टर को स्वयं जाकर निरीक्षण करें तथा वास्तविक वस्तु स्थिति की रिपोर्ट बनाकर गृह विभाग को अवगत करावे।

महानिदेशक गृह रक्षा श्री नवदीप सिंह ने विभाग के प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि अधीनस्थ संवर्ग की 16 एवं मंत्रालयिक संवर्ग की 33 पदों की वर्ष 2015-16 की सम्पूर्ण पदोन्नतियां कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि होमगार्डस के नियोजन में वृद्धि हुई है जिनमें भेड़ निष्क्रमण डयूटी में 985 सदस्यों का नियोजन किया गया हैं। उसमें वे भैडों को एक जिले से दूसरे जिले में आने-जाने के लिए सही रास्ते से निकालने के लिए कोटा, उदयपुर एवं भरतपुर रेंज के जिलों में होमगार्डस की डयूटी लगाई गई है इसके साथ ही आकाशवाणी, दुरदर्शन, रिलायन्स सोलर प्रोजेक्ट, पोकरण एवं आईनौक्स विंड इन्फास्टेक्चर लिमिटेड जैसलमेर में होमगार्ड को नियोजित किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गृह रक्षा के रात्रि गश्त, यातायात, कारागार, आबकारी, सचिवालय, विधानसभा एवं वाहन चालक सहित अन्य एजेन्सियों मेें 11,881 नफरी पर तैनात किये गये हैं।

बैठक में प्रमुख शासन सचिव गृह श्री दीपक उप्रेती, गृह सचिव श्री सुबीर कुमार, संयुक्त सचिव श्री मनोज नाग, अतिरिक्त महानिदेशक होमगार्ड श्री एन.मोरिस बाबू, उप महानिरीक्षक श्री पंकज महर्षि व श्री रविन्द्र सिंह राणावत एवं विशिष्ठ सहायक महेन्द्र पारख उपस्थित थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply