स्वतंत्रता दें नही तो जहर

स्वतंत्रता दें नही तो जहर

कैथल, 15 जनवरी (राजकुमार अग्रवाल ) पाई के जाखोली गांव की कमान पट्टी की नौवीं कक्षा छात्रा सुदेश को घूमने- फिरने मना करने से जहर खा लिया गया और उसकी जहर खाने से मृत्यु हो गई। इसकी सुचना तुरन्त तितरम पुलिस व गांव की सरपंच सीमा तथा उसके पति को भी दे दी गई।

 ग्रामीणों के अनुसार इस छात्रा के द्वारा स्कूल में जहर खाया गया, जबकि स्कूल के प्रधानाचार्य ने इस बात का खंडन किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री पाल शर्मा ने बताया कि हर रोज की तरह विरवार को भी वह स्कूल खुलने पहले लगभग पौने दस बजे स्कूल पहुंचा था कि उसने देखा कि एक छात्रा बैठी हुई उल्टी कर रही है।

उसने स्वयं उसको जाखौली के पी एच सी में  दाखिल करा, जहां पर डाक्टरों के द्वारा इसके जहर खाने के बारे में बताया  गया। वहां से उसको कैथल तथा कैथल से चण्ड़ीगढ़ रेपर किया गया। रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई।

प्रधानाचार्य ने यह भी बताया कि इस छात्रा की मां ने बताया कि घर के कोई भी झगडा बगैरहा नही हुआ था, बस इसको स्कूल के अलावा इधर- उधर धुमने फिरने से मना किया था। जबकि मौके पर पहुंचे ए एस आई राम भजन ने अभी तक परिवार वालों की ओर से कोई भी ब्यान दर्ज करवाने से मना किया है तथा उसने मृत्यु के होने के बारे में भी पता होने से मना किया है। उसने व महिला सरपंच के पति ने बताया कि छात्रा को पी जी आई ले जाया  गया है। कुल मिलाकर सही घटना का पता नही चल पाया।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply