• July 30, 2018

स्वतंत्रता दिवस समारोह –अधिकारियों की बैठक—एसडीएम जगनिवास

स्वतंत्रता दिवस समारोह –अधिकारियों की बैठक—एसडीएम जगनिवास

बहादुरगढ़——-आगामी 15 अगस्त को मनाया जाने वाला स्वतंत्रता दिवस समारोह देशभक्ति व सांस्कृतिक रंगों से सराबोर हो बेहतर स्वरूप के साथ मनाया जाएगा।


स्वतंत्रता दिवस समारोह के भव्य ढंग से आयोजन को लेकर सोमवार को उपमंडलस्तरीय अधिकारियों की बैठक एसडीएम जगनिवास ने ली। एसडीएम ने समारोह के आयोजन में संबंधित विभागों को अपनी जिम्मेवारी निभाते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए एसडीएम जगनिवास ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह इस बार झज्जर जिले में विशेष रहेगा। सप्ताह भर पूर्व ही जहां विभिन्न देशभक्ति से ओतप्रोत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रमों का आयोजन होगा वहीं स्वतंत्रता दिवस देश के लिए एक गौरवशाली दिन है जिसे हम देशभक्ति के रंग में रंगते हुए बेहतर ढंग से मनाएंगे।

उन्होंने कहा कि आजादी का यह पर्व हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के अथक संघर्ष व शहीदों की शहादत को सच्ची सलामी देने का है। ऐसे में समारोह को सुखद वातावरण में गरिमामय ढंग से मनाने के लिए संबंधित विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन बेहतर तरीके से करें।

उन्होंने बताया कि उपमंडलस्तरीय समारोह में प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ बहादुरगढ़ उपमंडल की जनता समारोह में मौजूद रहेगी। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी मदन चोपड़ा को समारोह के दौरान देशभक्ति व सारगर्भित कार्यक्रमों की प्रस्तुति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूली विद्यार्थियों के साथ ही महाविद्यालय के विद्यार्थियों को भी समारोह में प्रतिभागी बनाया जाए।

उन्होंने समारोह के दिन सफाई व्यवस्था सही ढंग से करवाने के लिए नगरपरिषद् अधिकारियों को आदेश दिए। उन्होंने बताया कि समारोह में स्वतंत्रता सेनाननियों, कारगिल शहीद की युद्ध वीरांगनाओं का भी सम्मान किया जाएगा।

उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समारोह के लिए फाइनल रिहर्सल 13 अगस्त को होगी। उन्होंने समारोह में सम्मानित होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम की सूची 10 अगस्त तक उनके कार्यालय में भिजवाने के लिए कहा।

इस मौके पर बीडीपीओ रामफल सिंह, नायब तहसीलदार श्रीभगवान, बीईओ मदनलाल चोपड़ा, एआईपीआरओ दिनेश कुमार, पीडब्लूडी विभाग के एक्सईएन के.एस.पठानिया, सीडीपीओ डिंपल, एसडीओ कृषि डा.सुनील कौशिक, नप ईओ अपूर्व चौधरी, सचिव मुकेेश कुमार, बिजली निगम के एसडीओ अजय सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related post

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष- युवावस्था: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि कुछ कर…
गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना गुजरात  *”हिंदुत्व की प्रयोगशाला”* । गुजरात पहला राज्य है,…

Leave a Reply