- August 13, 2018
स्वतंत्रता दिवस -रिहर्सल
रेवाड़ी———– राव तुलाराम स्टेडियम में मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों ने उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई फुल ड्रैस रिहर्सल में मार्च पास्ट, पीटी, लेजियम, राजस्थानी, हरियाणवी नृत्य व अन्य सांस्कृतिक व देश भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर मार्च पास्ट की टुकडियों ने इंचार्ज डीएसपी अनिल कुमार के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस की टुकडी का एसआई सुनील कुमार, महिला पुलिस टुकडी का एएसआई बालवती, होमगार्ड टुकडी का प्लाटून कमांडर सुधीर, सैनिक स्कूल के कैडेट आकाश यादव, एनसीसी अहीर कॉलेज किरण वर्मा, एनसीसी गर्ल कॉलेज पूजा यादव, स्काउंट एंड गाईड के वेदव्रत यादव, टैगोर स्कूल के स्काउट दीपक, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की गाईड ने मार्च पास्ट का नेतृत्व किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में जैन पब्लिक स्कूल ने देशभक्ति नृत्य वंदे मातरम्…, आरपीएस स्कूल ने लोक पारम्पिक नृत्य भात एवं होरी…, जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने डांडिया नृत्य नवराति रात आई…, सूरज स्कूल ने देश भक्ति संकेतगान अ वतन… अ वतन…, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने हरियाणवी लोक नृत्य फूल सा भरतार दाता…, कैनाल वैली स्कूल ने राजस्थानी लोकनृत्य पधारो म्हारै देश… के अलावा विभिन्न स्कूली बच्चों ने पीटी, डंबल, लेजियम, बैण्ड आदि की फुल ड्रैस रिहर्सल की।
उपायुक्त ने इस अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा फुल ड्रैस रिहर्सल के दौरान प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों का बारीकी से निरीक्षण किया तथा बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला के विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारत की अनेकता में एकता की झलक प्रस्तुत की जाएगी तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा देखने लायक होगी, जिसके लिए टीम इंचार्ज व स्कूली बच्चें जी-जान से जुटे हुए हैं तथा उनका एक ही मकसद है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पूरी तैयारी के साथ कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया।
गौरतलब है कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से भी स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सफाई व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए शहर का सौंदर्यकरण, टूट-फूट की मुरम्मत, सफेदी व रंग-रोगन किया जा रहा है तथा शहर के मुख्य चौराहों पर लगी हुई महानविभूतियों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई की जा रही है।
उपायक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है तथा इस समारोह का आयोजन बडे ही सुन्दर व गौरवमयी ढंग से होना चाहिए ताकि दर्शक मनोहारी कार्यक्रम का आनंद लेे सकें। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले नागरिकों, मेधावी छात्र-छात्राओं, स्वतंत्रता सेनानियों, युद्ध वीरांगणाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने जिलावासियों का आह्वान किया कि वे आजादी के प्रतीक इस राष्ट्रीय पर्व में बढ-चढ कर भाग लें तथा राष्ट्रीय पर्व के साक्षी बनें।
इस अवसर पर एडीसी अंजू चौधरी, एसडीएम जितेन्द्र कुमार, सीटीएम डा. विरेन्द्र सिंह, डीईओ मुकेश यादव, डीएसपी गजेन्द्र, तहसीलदार मनमोहन, सत्यवीर नाहडिया, श्रीपति ज्योतसना, राजेन्द्र, बीईओ सुभाष, डीईईओ सुरेश गोरिया, ईओ मनोज यादव, डीएसओ राज यादव, कार्यकारी अभियंता हेमन्त कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।