• August 9, 2018

स्वतंत्रता दिवस के रिहर्सल पर फरार स्कूलों को कारण बताओं नोटिस — एसडीएम सुरेंद्रपाल

स्वतंत्रता दिवस के  रिहर्सल पर फरार स्कूलों को कारण बताओं नोटिस — एसडीएम सुरेंद्रपाल

गन्नौर—– एसडीएम सुरेंद्रपाल ने नई अनाज मंडी में आयोजित उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की द्वितीय रिहर्सल से नदारद रहे विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए हैं कि राष्ट्रीय पर्व की तैयारियों के प्रति लापरवाही बरतने वाले विद्यालयों को स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रतिभागिता का मौका नहीं दिया जाएगा।

नई अनाज मंडी गन्नौर में उपमंडल स्तर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियों के अंतर्गत 9 अगस्त गुरुवार को दूसरी रिहर्सल का आयोजन किया गया। किंतु दूसरी रिहर्सल में चार विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा नहीं लिया। इनमेंं ज्ञानदीप वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बाल भारतीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा शाश्वत चेतना वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और स्वामी चेतना वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शामिल रहे। इनके विद्यार्थियों को मार्च पास्ट, पीटी एवं डंबल शो तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल किया गया था।

दूसरी रिहर्सल में विद्यालयों की अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीएम सुरेंद्रपाल ने कहा कि यह अनुशासनहीनता है। राष्ट्रीय पर्व की तैयारियों के प्रति लापरवाही साफ दिखाई देती है। यह स्वीकार्य नहीं है। इसलिए इस बार अब स्वतंत्रता दिवस समारोह में इन विद्यालयों को हिस्सा नहीं दिया जाएगा। साथ ही इन्हें अनुपस्थिति का कारण बताना होगा।

रिहर्सल में विद्यालयों की अनुपस्थिति की जानकारी मिलने पर समारोह के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार देशराज कंबोज तुरंत राई से नई अनाज मंडी गन्नौर में पहुंचे। उन्होंने अनुपस्थित विद्यालयों की सूची लेकर उनके प्रिंसीपलों की मोबाईल पर ही खिंचाई की। उन्होंने प्रिंसीपलों से अनुपस्थिति का कारण पूछा और निर्देश दिए कि वे लिखित में स्पष्टीकरण दें।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह की रिहर्सल से नदारद रहना उचित नहीं है। जिन विद्यार्थियों ने समारोह की विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया था उनको द्वितीय रिहर्सल में अवश्य भाग लेना चाहिए था। राष्ट्रीय पर्व देश के गौरव का प्रतीक है, जिसमें देश के वीर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत को नमन किया जाता है। राष्ट्रीय पर्व के प्रति अगंभीरता को किसी सूरत में स्वीकार नहीं की जाएगी।

इस दौरान नई अनाज मंडी में आयोजित द्वितीय रिहर्सल में स्कूली छात्र-छात्राओं ने मंडी परिसर को देशभक्ति के रंगों से सराबोर कर दिया।

विद्याथ्रियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनूठी प्रस्तुतियां दी, जिनमें हरियाणवी संस्कृति की छठा विशेष रूप से देखने को मिली। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले विद्यालयों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गन्नौर, राजकीय माडल संस्कृति व.मा. विद्यालय, लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल, प्रयास इंटरनेशनल स्कूल, जेपीडीएवी पब्लिक स्कूल, राजकीय मिडल स्कूल गढ़ी केसरी, एसएस मैमोरियल स्कूल, हरियाणा माडल स्कूल, वेदांता स्कूल, सीसीएएस जैन व.मा. विद्यालय तथा जनता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शामिल थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से पहले विद्यार्थियों ने लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल के बैंड की धुनों पर जोशिली परेड की। इसके उपरांत विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने पीटी व डंबल शो का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर प्रिंसीपल सतपाल वर्मा, प्रिंसीपल खेमकरण शर्मा, अमित बतरा, डा. मनोज, अरूण स्वामी, देवेंद्र कौर, चंद्रमोहन, चंद्रकला आदि मौजूद थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply