• December 6, 2014

स्वच्छ राजस्थान सप्ताह-अधिकारियों को निर्देश

स्वच्छ राजस्थान सप्ताह-अधिकारियों को निर्देश

जयपुर – जिला कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल ने एक आदेश जारी कर जिले में राज्य सरकार के निर्देशानुसार 8 से 14 दिसम्बर 2014 तक चलाये जाने वाले ‘स्वच्छ राजस्थान सप्ताह’ के तहत नगर निगम के सभी जोन आयुक्तों, और जिले की 10 नगरपालिकाओं के अधिशाषी अधिकारियों तथा संबंधित उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों को आवश्यक निर्देश जारी किये है। इस सप्ताह के दौरान समस्त सरकारी कार्यालयों , स्कूलों, कॉलेजों, अस्पताल, डिस्पेन्सरीज आदि के परिसरों को साफ सुथरा रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को पाबन्द किया गया है।

उन्होंने उक्त अवधि में नगर निगम एवं नगरपालिका के संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में पड़े हुए पुराने कचरे व मलबे का चिन्हिकरण कर उन्हें साफ करवाने, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के लिए प्रभावी व्यवस्था एवं प्लास्टिक कैरी बैग्स की रोकथाम व जब्त करने की प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा शहर के प्रवेश द्वारों, मुख्य बाजारों में पड़े हुए कचरे एवं मलबे के ढ़ेरों को हटाने एवं कचरा डि़पो पर एकत्रित होने वाले मलबे को नियमित समय पर परिवहन कराने के भी निर्देश दिए है।

श्री कृष्ण कुणाल ने इस अवधि में आमजन में स्वच्छता व सफाई के प्रति जन जागरूकता उत्पन्न करने के लिए कार्यक्रम भी आयोजित करने तथा इसके लिए स्वच्छता के विषय में समस्त शिक्षण संस्थाओं, राजकीय कार्यालयों, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों आदि के माध्यम से सार्वजनिक स्थानों पर जन जागरण कार्यक्रम व गतिविधियां आयोजित कर अधिकाधिक संख्या में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शक अधिकारी नियुक्त

जिला कलक्टर ने इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन एवं जनसहभागिता व नागरिकों के सक्रिय सहयोग से 14 दिसम्बर तक सम्पूर्ण जिले में अच्छे स्तर की स्वच्छता सुनिश्चित किये जाने हेतु राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को पर्यवेक्षण व मार्गदर्शक अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में अति.जिला मजिस्ट्रेट शहर दक्षिण को मानसरोवर, सिविल लाईन एवं विद्याधर नगर जोन तथा अति.जिला मजिस्ट्रेट शहर उत्तर को हवामहल पूर्व, हवामहल पश्चिम एवं आमेर जोन के लिए पर्यवेक्षण व मार्गदर्शक अधिकारी नियुक्त किया गया है।  इसी प्रकार अति.जिला मजिस्ट्रेट शहर पूर्व को मोतीडूंगरी एवं सांगानेर जोन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

उन्होंने बताया कि जिले की नगरपालिका क्षेत्रों में जिला रसद अधिकारी प्रथम को नगरपालिका बगरू एवं उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक को नगरपालिका किशनगढ़ रेनवाल के लिए पर्यवेक्षण व मार्गदर्शक अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वय महात्मा गांधी नरेगा योजना को जोबनेर, अतिरिक्त जिला कलक्टर चतुर्थ को सांभर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को फुलेरा, जिला रसद अधिकारी द्वितीय को शाहपुरा, उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक (सतर्कता) को विराटनगर, अतिरिक्त जिला कलक्टर कोटपूतली को कोटपूतली, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास को चौमूं तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय को नगरपालिका चाकसू की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उन्होंने बताया कि संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply