- November 25, 2015
स्वच्छ भारत मिशन : सभी घरों में शत प्रतिशत शौचालय बने – संचालक श्रीमती एम.गीता
गरियाबंद (छ०गढ) —–स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के राज्य संचालक श्रीमती एम.गीता ने जिले में चलाये जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाये जा रहे शौचालय निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी ग्राम पंचायतों के सभी घरों में शत प्रतिशत शौचालय बने और उसे परिवार के सभी लोग हर मौसम में उपयोग करें तभी खुले में शौचमुक्त ग्राम की कल्पना साकार होगी। उन्होंने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों को उक्त बाते कहीं। बैठक में कलेक्टर निरंजन दास एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश अग्रवाल मौजूद थे।
बैठक में बताया गया मिशन के तहत जिले के 79 ग्राम पंचायतों में 26 हजार शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे तेजी से पूर्ण किया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के राज्य संचालक श्रीमती गीता ने कहा कि शौचालय निर्माण और उसके सतत् उपयोग के लिए समुदाय को प्रेरित करना होगा और उनके बीच जाकर वातावरण निर्मित करना होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए कलापथक दलों और स्थानीय लोगों का सहयोग लिया जाना चाहिए।
उन्होंने इस अभियान से अनुविभागीय अधिकारियों को भी जोड़ने कहा। उन्होंने शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों तथा मैदानी कर्मचारियों के घरों में शौचालय अनिवार्य रूप से बनाने के निर्देश भी दिये। कलेक्टर श्री निरंजन दास ने बताया कि इस अभियान में अनुविभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कलेक्टर ने बताया कि शौचालय निर्माण की प्रक्रिया तेज गति से जारी है।
जिले के 79 ग्राम पंचायतों को मार्च 2016 तक ओ.डी.एफ. ग्राम बना लिया जायेगा। इस संबंध में ग्रामसभा में चर्चा हेतु स्थायी एजेण्डा के रूप में इस विषय को जोड़ा गया है ताकि ग्रामसभा निर्णय का प्रस्ताव पारित हो सके। कलेक्टर श्री दास ने शौचालय निर्माण के लिए आवश्यक राशि उपलब्ध कराने का आग्रह भी संचालक से किया, जिस पर आवश्यक राशि स्वीकृत करने की बात उनके द्वारा कही गई। संचालक श्रीमती गीता ने विकासखण्डवार समीक्षा करते हुए कहा कि शौचालय बनाने के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी के कार्यक्रम अधिकारी प्रस्ताव बनाये और उसे स्वीकृत करें। इस कार्य से जुड़े सबइंजीनियर और तकनीकी सहायक शौचालय निर्माण का नियमित निरीक्षण करे और तकनीकी रूप से सही शौचालय बनवायें। शौचालयों में रोशनदान हो और दरवाजा बाहर की ओर खुले। उन्होंने पूर्व में घोषित निर्मल ग्राम के शौचालयविहीन घरों में शौचालय बनाने तथा क्षतिग्रस्त शौचालयों की मरम्मत मनरेगा से 15 दिन के भीतर करने के निर्देश दिये। श्रीमती गीता ने बताया कि राष्ट्रीय निःशक्त दिवस के अवसर पर चिन्हारी कार्यक्रम का आयोजन कर निःशक्तजनों के लिए शौचालय बनवाने की शुरूआत की जायेगी। बैठक में अपर कलेक्टर प्रदीप मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी, सभी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वच्छता मिशन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।