स्वच्छ भारत मिशन में 88 हजार 640 परिवारों को राशि हस्तांतरित

स्वच्छ भारत मिशन में 88 हजार 640 परिवारों को राशि हस्तांतरित

प्रतापगढ़——- जिला कलक्टर श्यामसिंह राजपुरोहित ने शुक्रवार को मिनी सचिवालय में विकास अधिकारियांे व संबंधित अधिकारियों की बैठक ली एवं अधिकारियांे को निर्देश दिये। उन्हांेने वर्षाकाल से पूर्व सभी तालाबांे के प्रवाह मार्गो की साफ-सफाई एवं अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश दिये गये।

जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि कार्यो की आवश्यकता के प्रस्ताव दे। उन्हांेने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि का बैंक से निकालकर दुरूपयोग करने पर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये। जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे मनरेगा योजना के कार्यो का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश भी दिये।

उन्हांेने जरूरतमंद परिवारांे को प्राथमिकता से रोजगार उपलब्ध कराने एवं समय पर श्रमिक भुगतान करने के निर्देश दिये। उन्हांेने बैठक में 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत चारागाह विकास, तालाब जिर्णोद्धार करने, खेल मैदान विकास, श्मशान एवं कब्रिस्तान के प्रस्ताव के कार्य 30 जून तक पूर्ण करने के निर्देश भी दिये।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. वीसी गर्ग ने बताया कि सर्वे के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन अभियान में जिले में एक लाख 65 हजार परिवारों में से एक लाख 51 हजार 844 परिवारों के शौचालय निर्माण की स्वीकृतियां जारी की गई है। इसके विरूद्ध 88 हजार 640 लाभार्थियों को राशि का हस्तांतरण खातों के माध्यम से किया गया है।

जिले में एक लाख 22 हजार श्रमिक नियोजित

मनरेगा योजना में जिले की सभी 165 ग्राम पंचायतों में स्वीकृत कार्यो पर एक लाख 22 हजार 607 श्रमिक नियोजित है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि जिले की अरनोद पंचायत समिति की 29 ग्राम पंचायतों में 29 हजार श्रमिक नियोजित है।

छोटीसादड़ी पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों में 13 हजार 729, धरियावद पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों में 20 हजार 120, पीपलखूंट पंचायत समिति की 31 ग्राम पंचायतों में 28 हजार 814 तथा प्रतापगढ़ पंचायत समिति की 46 ग्राम पंचायतों में 30 हजार 935 श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि जिले में मनरेगा योजना के तहत स्वीकृत 4 हजार 816 कुल कार्यो पर एक लाख 22 हजार 607 श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है।

इसके अलावा बैठक में सामुदायिक एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में शौचालय निर्माण, प्रत्येक ग्राम पंचायत में राज मिस्त्राी, स्वच्छताग्राही की नियुक्ति सहित शौचालय निर्माण का भुगतान, कार्यो की गुणवत्ता एवं जिओ टैगिंग करने, समय पर श्रमिक भुगतान एवं अपूर्ण कार्यो को शिघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर विकास अधिकारी सहित अधिकारिगण उपस्थित रहे।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply