- November 30, 2015
स्वच्छ भारत मिशन – जीवन स्तर को साफ-सुथरा एवं बेहत्तर बनाने का कारगर प्रयास है – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
जयपुर, 29 नवम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत संचालित ”चोखो चूरू” अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए शहरी एवं ग्रामीणजन अपना महत्ती योगदान प्रदान करें ताकि जीवन स्तर साफ-सुथरा एवं बेहत्तर बन सकें।
चिकित्सा मंत्री रविवार को चूरू पंचायत समिति के ग्राम बूंटिया में स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित ओडीएफ कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बूंटिया ग्राम ओडीएफ घोषित होने एवं ग्रामीणों द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत को सरकार द्वारा 20 लाख रुपये से नवाजा़ जायेगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत को साफ-सुथरा बनाने के लिए आमजन की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि खुले में शौच जाना तो हम सबके लिए शर्मनाक है ही साथ में महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा सवाल भी है।
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि भारत सरकार की पहल के अनुसार स्वच्छता कार्यक्रम की सफलता के लिए जिले में जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों एवं आमजन द्वारा कारगर प्रयास किये जा रहे है, जो हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने चूरू के घांघू ग्राम के ग्रामीणों की प्रशंसा करते हुए कहा कि गांव ओडीएफ घोषित होने के साथ-साथ साफ-सफाई एवं कचरा निस्पादन के क्षेत्र में भी ग्रामीणों द्वारा कारगर प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर आगामी वित्त वर्ष में बूंटिया ग्राम में गौरव पथ निर्माण के साथ-साथ लाईट व्यवस्था कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आगामी 9 दिसम्बर को राज्य में विशेष ग्राम सभाएं आयोजित कर ग्रामीण बेरोजगार युवक एवं युवतियों का कौशल विकास कर विभिन्न कम्पनियों द्वारा रोजगार प्रदान करने का महत्ती किया जायेगा। इस अवसर पर गांव के कला जत्था के कलाकारों द्वारा ओडीएफ के संबंध में प्रस्तुत गीत-नृत्य की प्रशंसा करते हुए चिकित्सा मंत्री ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम जिले की अन्य पंचायतों में भी आयोजित होने चाहिए।
समारोह में जिला प्रमुख श्री हरलाल सहारण ने कहा कि जिले की तारानगर व सरदारशहर पंचायत ओडीएफ घोषित हो चुकी है, हमारे सामुहिक प्रयास होने चाहिए कि जिले की सभी पंचायतें दिसम्बर 2015 तक ओडीएफ घोषित हो सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांवों के विकास के लिए कारगर योजनाएं बना रही है जिसके तहत ग्रामीण जीवन बेहतर हो सकेगा।
इस अवसर पर जिला कलक्टर अर्चना ंिसह ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत चूरू जिले को ओडीएफ घोषित करने में हम सभी की सामुहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि गांवों में घर-घर शौचालय निर्माण कर उसका रोज उपयोग करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गांव ओडीएफ घोषित हो जाने के बाद हमें गांव को प्लास्टिक थैलियों एवं तम्बाकू मुक्त बनाने की जरूरत है, जिसके लिए अभियान चलाया जाकर सामूहिक प्रयास किये जायेंगे।
इस अवसर पर अतिथियों का माल्र्यापण, साफा बांधकर एवं शॉल ओढाकर सम्मान किया गया तथा युवक मंडल बूंटिया द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। समारोह में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण महिलाएं एवं पुरूष उपस्थित थे।
—