‘स्वच्छ भारत मिशन – ग्रामीण’ के तहत ‘विश्व शौचालय दिवस’

‘स्वच्छ भारत मिशन – ग्रामीण’ के तहत ‘विश्व शौचालय दिवस’

पीआईबी —- पेयजल और स्वच्छता विभाग (डीडीडब्‍ल्‍यूएस), जल शक्ति मंत्रालय स्वच्छ भारत मिशन – ग्रामीण (एसबीएमजी) ’के तहत कल यानी 19 नवंबर, 2020 को सुरक्षित स्वच्छता के लिये जागरूकता को बढ़ावा देने और स्वच्छता के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने वाले जिलों/राज्यों को सम्मानित करने के लिये ‘विश्व शौचालय दिवस’ मनाएगा।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया के साथ कल यानी 19 नवंबर, 2020 को वर्चुअल माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में शीर्ष जिलों / राज्यों को ‘स्वच्छता पुरस्कार’ से सम्मानित करेंगे। कोविड -19 परिदृश्य को देखते हुए, इस वर्ष का पुरस्कार समारोह का आयोजन वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया जा रहा है और पुरस्कार विजेताओं को ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल किया जायेगा।

खुले में शौच से मुक्ति और ठोस तथा तरल कचरा प्रबंधन (एसएलडब्ल्यूएम) पर ध्यान देने के साथ चरण -1 (2014-19) के तहत हासिल किए गए लाभ को बनाए रखने के लिए एसबीएमजी के चरण 2 को इस साल की शुरुआत में शुरू किया गया था।

पिछले एक वर्ष में सामुदायिक स्वच्छता परिसरों (सीएससी) के निर्माण और सौंदर्यीकरण पर ध्यान केंद्रित करने वाले विभिन्न अभियान जैसे- स्वच्छ सुंदर सामुदायिक शौचालय (एसएसएसएस) और सामुदायिक शौचालय अभियान (एसएसए) देश भर में शुरू किए गए हैं।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply