• December 1, 2015

स्वच्छ भारत मिशन की प्रोत्साहन राशि की प्रथम किश्त जारी

स्वच्छ भारत मिशन की प्रोत्साहन राशि की प्रथम किश्त जारी

जयपुर – स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत अजमेर जिले में निर्मित शौचालयों के लिए प्रोत्साहन राशि की प्रथम किश्त के लगभग 25 करोड़ रूपये जिला परिषद को प्राप्त हुए हैं। जिनमें से लगभग 21 करोड़ रूपये की राशि संबंधित पंचायत समितियों को हस्तांतरित हो चुकी है। इसे पात्र परिवारों को वितरित किया जाएगा। यह जानकारी राजस्व अधिकारियों की बैठक में सोमवार को जिला कलक्टर डॉ आरूषी मलिक ने दी।
जिला कलक्टर डॉ मलिक ने पुष्कर को टेम्पल टाउन विकसित कर वाराणसी के समकक्ष धार्मिक पर्यटक स्थल बनाने की दिशा में कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। पुष्कर सरोवर को केन्द्र बिन्दु मानते हुए 10 किलोमीटर की दूरी तक विकास के प्रस्ताव विभिन्न विभागों द्वारा तैयार किए जाएंगे। भूमि, सड़क, मूलभूत सुविधाएं तथा अन्य विभागीय गतिविधियों को आगामी 10 वर्षों की आवश्यकताओं के मद्देनजर विकसित करने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि जिले की समस्त रोड साईड से झाडिय़ों को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। विधायक एवं सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि की तकनीकी सुविधा समय पर जिला परिषद को भेजी जाएं। जिले की 45 वर्ष से कम आयु वाली विधवा पेंशनर्स के बच्चों को पालनहार योजना के द्वारा लाभान्वित करने के लिए आवेदन पत्र भरने के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जिले को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए पंचाय समितिवार समीक्षा की गई। प्रत्येक तहसीलदार को कम से कम दो ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया।
जनप्रतिनिधियों ने लिया ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करने का संकल्प
जिला कलक्टर डॉ. आरूषी मलिक ने आज प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम सेवकों के साथ बैठक ली। जिसमें जनप्रतिनिधियों ने अपनी ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए संकल्प लिया। अरांई, भिनाय, केकड़ी,किशनगढ़, पीसांगन, सरवाड़ और श्रीनगर से आए सरपंचों, उपसरपंचों, पूर्व जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम सेवकों ने अपनी ग्राम पंचायत को दिसम्बर माह में खुले में शौच से मुक्त कर भारत को स्वच्छ बनाने में अपनी भूमिका अदा करने के लिए वचनबद्घता दोहराई।
स्वच्छ भारत मिशन में बेहतर कार्य करने पर सम्मानित
स्वच्छ भारत मिशन में बेहतर कार्य करने पर जिला कलक्टर अधिकारियों और कार्मिकों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

Related post

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…
सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…

Leave a Reply