स्वच्छ भारत मिशन अभियान —- तीन आदर्श ग्राम पंचायतें

स्वच्छ भारत मिशन अभियान —- तीन आदर्श ग्राम पंचायतें

प्रतापगढ़ ——प्रतापगढ़ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अभियान के तहत साफ सफाई, तरल एवं ठोस कचरा निस्तारण कार्य अधिक सुगमता से करने के लिए जिले को तीन आदर्श ग्राम पंचायत नामित की गई है। इन पंचायतों में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूम एवं राज्य के म्युनिसिपल सॉलि़ड वेस्ट मैनेजर नियम 2016 का पालना सुनिश्चित की जाएगी।

जिला कलेक्टर श्याम सिंह राजपुरोहित ने मिनी सचिवालय में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि खोज एवं तरल कचरा निस्तारण के अध्ययन हेतु जिले का प्रतिनिधि दल मध्य प्रदेश के दलोदा चोपाटी जिला मंदसौर भेजें।

उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अभियान के तहत अधूरे शौचालय को पूर्ण करके है क्रियाशील शौचालय को क्रियाशील करने के निर्देश दिए।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ अभिषेक गर्ग ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत राजमिस्त्री एवं स्वच्छाग्रही के दो गड्ढे वाला जलबंद शौचालय के निर्माण एवं निर्माण तकनीक में सुधार आदि का प्रशिक्षण दिया।

उन्होंने बताया कि एक गड्ढे के शौचालयों का दो गड्ढों के शौचालयों में परिवर्तन सेफ्टी टैंक वाले शौचालय को 2 गड्ढे शौचालय में बदलना आदि की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले की सभी 165 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिकॉर्ड राज्य स्तर पर अनुमोदित हो गई हैं।

उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता की समाप्ति के पश्चात ठोस एवं तरल कचरा संग्रहण एवं निस्तारण केंद्र की स्थापना के लिए भूमि आवंटन का कार्य होगा।

तीन आदर्श ग्राम पंचायतों का चयन

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अभियान के तहत साफ-सफाई ठोस एवं तरल कचरा संग्रहण एवं निस्तारण के लिए जिलों की तीन आदर्श ग्राम पंचायत का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि चयनित अरनोद, दलोट एवं धरियावद ग्राम पंचायतों में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूम एवं नियम 2016 के प्रावधानों के अनुसार आगामी छह माह में क्रियान्वित की जाएगी।

Related post

20% ब्लैक पुरुष मतदाताओं का समर्थन : नश्लवाद -श्वेत और अश्वेत पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

20% ब्लैक पुरुष मतदाताओं का समर्थन : नश्लवाद -श्वेत और अश्वेत पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

अटलांटा(रायटर) – डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत ने अश्वेत अमेरिकी समुदायों में हलचल…
सूसी विल्स उनके व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ  : राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प

सूसी विल्स उनके व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ : राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प

वेस्ट पाम बीच, फ्लोरिडा (रायटर) – राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प ने  घोषणा की कि उनके दो अभियान…
डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

लखनउ (निशांत सक्सेना)—- सप्ताह अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड जे. ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति के…

Leave a Reply