स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल : 33 हजार 327 हैंडपंप और एक हजार 340 पॉवर पंप

स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल : 33 हजार 327 हैंडपंप और एक हजार 340 पॉवर पंप

रायपुर -(छतीसगढ) –  राज्य शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पिछले ढाई वर्षों में 33 हजार 327 हैंडपंप और एक हजार 340 पॉवर पंप लगाए हैं। पेयजल के लिए हैंडपंपों एवं पॉवर पंपों की स्थापना के लिए इस दौरान विभाग द्वारा कुल 40 हजार 16 नलकूप खोदे गए हैं। इनमें से सफल 34 हजार 978 नलकूपों में से 33 हजार 327 में हैंडपंप और एक हजार 340 में पॉवर पंप स्थापित किए गए हैं। हाल ही में खोदे गए 311 सफल नलकूपों में हैंडपंप और पॉवर पंप लगाने का काम प्रगति पर है।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में हैंडपंपों एवं पॉवर पंपों की स्थापना के लिए कैलेंडर वर्ष 2013 में कुल 14 हजार 752, कैलेंडर वर्ष 2014 में 17 हजार एवं चालू कैलेंडर वर्ष (2015) में जून माह तक आठ हजार 261 नलकूप खोदे गए हैं। इनमें से सफल सभी 34 हजार 978 नलकूपों पर हैंडपंप एवं पॉवर पंप लगाने की कार्यवाही की गई है। विभाग ने इस दौरान रायपुर जिले में 697, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में 840, जिला गरियाबंद में 728, जिला धमतरी में एक हजार 189, जिला महासमुंद में एक हजार 469, जिला दुर्ग में 701, जिला बालोद में 715, जिला बेमेतरा में 527, जिला राजनांदगांव में एक हजार 778, जिला कबीरधाम में एक हजार 69, जिला बस्तर में दो हजार 185, जिला कांकेर में एक हजार 374, जिला दंतेवाड़ा में एक हजार 87, जिला बीजापुर में दो हजार 71, जिला नारायणपुर में 400, जिला सुकमा में 737, जिला कोंडागांव में एक हजार 145, जिला बिलासपुर में एक हजार 226, जिला मुंगेली में 786, जिला कोरबा में एक हजार 400, जिला जांजगीर-चांपा में एक हजार 471, जिला रायगढ़ में दो हजार 65, जिला सरगुजा में एक हजार 484, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में एक हजार 900, जिला सूरजपुर में एक हजार 175, जिला कोरिया में एक हजार 18 और जशपुर जिले में दो हजार 99 हैंडपंपों स्थापित किए हैं।

साफ पेयजल के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा गत ढाई वर्षों में एक हजार 340 पॉवर पंप भी लगाए गए हैं। इनमें रायपुर जिले के 43, बलौदाबाजार-भाटापारा और गरियाबंद जिले के 16-16, धमतरी जिले के 20, महासमुंद और दंतेवाड़ा जिले के 32-32, दुर्ग जिले के 164, राजनांदगांव जिले के 143, कबीरधाम जिले के 50, बस्तर जिले के दस, कांकेर जिले के 88, सुकमा जिले के 39, कोंडागांव जिले के 26, बिलासपुर जिले के 105, मुंगेली जिले के 11, कोरबा जिले के 17, जांजगीर-चांपा जिले के 49, रायगढ़ जिले के 234, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 15, सूरजपुर जिले के 41, कोरिया जिले के 25 एवं जशपुर जिले के 151 पॉवर पंप शामिल हैं।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply