• August 27, 2018

स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 — करनाल शहर मध्य प्रदेश के स्वच्छ सिटी इन्दौर के अनुसरण पर

स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 — करनाल शहर  मध्य प्रदेश के स्वच्छ सिटी इन्दौर के अनुसरण पर

चण्डीगढ़——हरियाणा में स्वच्छता लाने के कार्य में हासिल कर गई उल्लेखनीय सफलता के दृष्टिगत स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 के दौरान देश में करनाल अग्रणी जिला बनने के लिए कृतसंकल्प है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत हरियाणा सर्वोच्च राज्य बनने की दिशा में अग्रसर है और इसे खुले में शौच मुक्त राज्य घोषित किया गया है। करनाल शहर भी मध्य प्रदेश के स्वच्छ सिटी इन्दौर का अनुसरण करने के लिए तैयार है।

हरियाणा स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष, श्री सुभाष चन्द्र की अध्यक्षता में एक शिष्टमण्डल ने हाल ही में तीन दिनों तक इन्दौर का दौरा किया।

शिष्टमण्डल ने इन्दौर शहर द्वारा स्वच्छ बनने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी हासिल की, जिसमें लोगों में जागरूकता उत्पन्न करना और सख्त कदम उठाना शामिल है।

उन्होंने कहा कि इन्दौर शहर ने स्वच्छता पर विज्ञापन, संगीत, नारे, बड़े पैमाने पर प्राइवेट और सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण, उचित मल प्रबन्धन प्रणाली का प्रबन्ध करना, स्वच्छता एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का समय पर उचित ढंग से समाधान करने सहित अनेक जागरूकता अभियान चलाए।

इन्दौर शहर द्वारा सफलता हासिल करने के लिए उठाए कदमों में वार्ड मुख्यिाओं को अपने-अपने वार्डों स्वच्छता पर नजर रखने के लिए वाहन प्रदान किये हैं और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने को भी शामिल किया गया है।

इन्दौर की तरह देश के किसी भी राज्य या करनाल को स्वच्छ बनाने के लिए क्षेत्र को साफ न रखने के लिए जुर्माने का प्रावधान करना अनिवार्य होगा।

स्वच्छता मिशन के तहत स्वैच्छिक संगठनों और जनसाधारण की अधिकतम भागीदारिता होनी चाहिए। स्कूलों में स्वच्छता विषय पर शिक्षा दी जानी चाहिए तथा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाए जाने चाहिए तथा स्वच्छता और ठोस कचरा प्रबन्धन के उचित प्रबन्ध करने के लिए आधुनिक मशीनें उपलब्ध करवाई जानी चाहिएं।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply