• February 4, 2018

स्वच्छता रैंकिंग कॉम्पीटिशन व पुरस्कार वितरण

स्वच्छता रैंकिंग कॉम्पीटिशन व पुरस्कार वितरण

जयपुर———— बिड़ला ऑडिटोरियम में जयपुर शहर का स्वच्छता रैंकिंग कॉम्पीटिशन का परिणाम व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।
1
कार्यक्रम में बेस्ट स्कूल ऑफ जयपुर, बेस्ट रेस्टोरेंट ऑफ जयपुर, बेस्ट हॉस्पिटल ऑफ जयपुर, बेस्ट होटल ऑफ जयपुर, बेस्ट व्यापार मंडल ऑफ जयपुर, बेस्ट कोचिंग सेंटर ऑफ जयपुर, बेस्ट मैरिज गार्डन ऑफ जयपुर, बेस्ट नागरिक विकास समिति ऑफ जयपुर कैटेगिरी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले वालों को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही हर कैटेगिरी में एक्सीलेंट आने वालों को भी पुरस्कार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में हर वर्ग के सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। गायक रवींद्र उपाध्याय ने जयपुर का स्वच्छता गीत- जाग गया मेरा जयपुर गाया। मंच संचालन प्रीति सक्सेना ने किया। इस मौके पर प्रीति सक्सेना और उषा नायर को स्वच्छता का ब्रांड एम्बेसेडर घोषित किया गया।

वर्गवार पुरस्कारों की सूची

व्यापार मंडल कैटेगिरी

व्यापार मंडल कैटेगिरी में एमआई रोड व्यापार मंडल और चांदपोल बाजार व्यापार मंडल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, वहीं द्वितीय स्थान पर जौहरी बाजार और चौड़ा रास्ता रहे।

तृतीय स्थान पर आदर्श बाजार (टोंक रोड), घाटगेट बाजार और रामगंज बाजार रहे। एक्सीलेंट के रूप में वैशाली नगर व्यापार मंडल, हल्दियों का रास्ता, स्वामी सर्वानंद व्यापार मंडल, सत्कार शॉपिंग सेंटर व्यापार मंडल, हसनपुरा व्यापार मंडल समिति, मुरलीपुरा क्लॉथ एंड रेडीमेड व्यापार मंडल, गोपालपुरा बाईपास व्यापार मंडल, खातीपुरा व्यापार मंडल, गणगौरी बाजार व्यापार मंडल, राजापार्क व्यापार मंडल, घी वालों का रास्ता व्यापार मंडल रहे। मंडी कैटेगिरी में लाल कोठी सब्जी मंडी प्रथम स्थान पर रही। श्याम नगर की श्रीबालाजी सब्जी मंडी दूसरे स्थान पर रही और तृतीय स्थान पर हसनपुरा की सब्जी मंडी रही।

हॉस्पिटल कैटेगिरी

हॉस्पिटल कैटेगिरी में एसपीएमसीएचआई (जेके लॉन हॉस्पिटल) प्रथम स्थान पर रहा। द्वितीय स्थान पर महात्मा गांधी अस्पताल व सीके बिरला अस्पताल रहे। तृतीय स्थान पर फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल और इटरनल अस्पताल रहे।

एक्सीलेंट के रूप में भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, नारायणा हृदयालय अस्पताल, एसएमएस अस्पताल, शैलबी हॉस्पिटल, जेएनयू हॉस्पिटल, रूंगटा अस्पताल, साकेत अस्पताल, जैन ईएनटी अस्पताल, भंडारी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मॉनीलेक हॉस्पिटल, इंडो-वेस्टर्न ब्रेन एंड स्पाइन अस्पताल रहे।

होटल स्टार कैटेगिरी

होटल स्टार कैटेगिरी में होटल रामबाग पैलेस प्रथम स्थान पर रहा। आईटीसी राजपूताना दूसरे स्थान पर रहा। द ऑबेरॉय राजविलास तृतीय स्थान पर रहा। एक्सीलेंट के रूप में द पार्क क्लासिक होटल, होटल पार्क प्राइम, बुटिक होटल्स इंडिया प्रा. लिमिटेड, लिबुआ रिसोर्ट, रेडिसन ब्लू, रेड फॉक्स होटल, फोच्र्यून सलेक्ट मेट्रोपॉलिटन, सामोद हवेली, ग्रांड उनियारा हेरिटेज होटल, होटल रामाडा जयपुर, केके रॉयल होटल एंड कन्वेंशन सेंटर, द ललित जयपुर, फोर प्वॉइंट्स शेराटन जयपुर, पार्क रेजिस रहे। होटल नॉन स्टार कैटेगिरी में होटल लास वेगास प्रथम स्थान पर रहा। दूसरे स्थान पर होटल डोडाज पैलेस रहा और तृतीय स्थान पर होटल वरीसा और होटल आर्य निवास रहे।

रेस्टोरेंट्स कैटेगिरी

रेस्टोरेंट्स कैटेगिरी में प्रथम स्थान पर स्पाइस कोर्ट रहा। दूसरे स्थान पर आरजे 14 रहा और तृतीय स्थान पर छाबड़ाज वेज रेस्टोरेंट रहा। एक्सीलेंट के रूप में इंडियन स्पाइस, टपरी टी हाउस, साहा रेस्टोरेंट प्रा. लिमिटेड, श्री गणगौर स्वीट्स, काफका, कान्हा रेस्टोरेंट, गार्डन कैफे, गुलाबी नगरी, लिटिल इटली, सांथा बाग, दाना पानी और लक्ष्मी मिष्ठान्न भंडार रहे।

नागरिक विकास समिति कैटेगिरी

नागरिक विकास समिति कैटेगिरी में प्रथम स्थान पर चित्रकूट मार्ग स्थित शालीमार बाग विकास समिति और वैशाली नगर स्थित प्रताप नगर नागरिक विकास समिति रहे।

द्वितीय स्थान पर सेठी कॉलोनी स्थित अर्जुन लाल सेठी कॉलोनी विकास समिति और मानसरोवर स्थित एसएफएस रेजीडेंस डवलपमेंट सोसायटी और मालवीय नगर स्थित मालवीय जन सेवा समिति रहे।

तृतीय स्थान पर नागरिक विकास समिति सेक्टर 7 विद्याधर नगर, नागरिक विकास समिति सेक्टर 12 मानसरोवर, केंद्रीय कर्मचारी संघ सेक्टर 9 मानसरोवर और बजाज नगर एनक्लेव कॉलोनी विकास समिति बजाज नगर एनक्लेव रहे।

एक्सीलेंट के रूप में रंगोली गार्डन आनर्स वेलफेयर सोसायटी, बनीपार्क स्थित एसडीसी गेटवे वेलफेयर सोसायटी, इस्कॉन रोड स्थित ऑलीव हॉम्स रेजीडेंट वेलफेयर सोसायटी, गोपालपुरा स्थित पर्ल ग्रीन एकर्स ऑनर्स वेलफेयर सोसायटी, प्रताप नगर स्थित मेवाड़ अपार्टमेंट रेजीडेंट वेलफेयर सोसायटी, सिद्धार्थ नगर विकास समिति रहे।

कोचिंग इंस्टीट्यूट कैटेगिरी

कोचिंग इंस्टीट्यूट कैटेगिरी में एलन करियर इंस्टीट्यूट गोपालपुरा बाई पास प्रथम स्थान पर रहा। दूसरे स्थान पर बंसल क्लासेज टोंक रोड रहा और तृतीय स्थान पर राउस आईएएस स्टडी सर्किल लाल कोठी रहा। एक्सीलेंट के रूप में पतंजलि आईएएस-आरएएस, आकाश इंस्टीट्यूट, करियर प्वॉइंट रहे।

स्कूल कैटेगिरी

स्कूल कैटेगिरी में प्रथम स्थान पर भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम और सीडलिंग पब्लिक स्कूल जवाहर नगर रहे। द्वितीय स्थान पर सुबोध पब्लिक स्कूल रामबाग क्रॉसिंग, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर रहे।

तृतीय स्थान पर गवर्नमेंट गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल चौड़ा रास्ता, सेंट एडमंड्स स्कूल जवाहर नगर रहे। एक्सीलेंट के रूप में विद्याधर नगर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, मानसरोवर स्थित वर्द्धमान इंटरनेशनल स्कूल, तिलक नगर स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल रहे।

मैरिज गार्डन कैटेगिरी

मैरिज गार्डन कैटेगिरी में प्रथम स्थान पर सिरसी रोड स्थित मैसूर महल रहा। द्वितीय स्थान पर जगतपुरा स्थित अमारा गार्डन रहा और तृतीय स्थान पर एयरपोर्ट रोड स्थित कस्तूरी बाग रहा। एक्सीलेंट के रूप में न्यू सांगानेर रोड स्थित महारानी मैरिज गार्डन, प्रताप नगर स्थित लक्ष्मी पैराडाइज और गोनेर रोड स्थित पीएस पैराडाइज रहे।

उल्लेखनीय है कि स्कूल कैटेगिरी में कुल 246 सेल्फ असेसमेंट फॉर्म प्राप्त हुए, वहीं कोचिंग सेंटर कैटेगिरी में 63, नागरिक विकास समिति कैटेगिरी में 534, होटल कैटेगिरी में 114, हॉस्पिटल कैटेगिरी में 133, व्यापार मंडल कैटेगिरी में 151, रेस्टोरेंट कैटेगिरी में 155, मैरिज गार्डन कैटेगिरी में 77, सेल्फ असेसमेंट फॉर्र्म प्राप्त हुए। इन सेल्फ असेसमेंट फॉर्र्म की ज्यूरी द्वारा जांच की गई और वेरिफिकेशन भी किया गया। इसके आधार पर बेस्ट स्कूल ऑफ जयपुर, बेस्ट रेस्टोरेंट ऑफ जयपुर, बेस्ट हॉस्पिटल ऑफ जयपुर, बेस्ट होटल ऑफ जयपुर, बेस्ट व्यापार मंडल ऑफ जयपुर, बेस्ट कोचिंग सेंटर ऑफ जयपुर, बेस्ट मैरिज गार्डन ऑफ जयपुर, बेस्ट नागरिक विकास समिति ऑफ जयपुर घोषित किए गए।

महापौर श्री लाहोटी ने बताया कि प्रथम आने वाले व्यापार मंडल और विकास समिति में 51 लाख रुपए के विकास कार्य करवाए जाएंगे। द्वितीय आने वाले व्यापार मंडल और विकास समिति में 21 लाख रुपए एवं तृतीय आने वाले व्यापार मंडल और विकास समिति में 11 लाख रुपए के विकास कार्य करवाए जाएंगे।

अन्य कैटेगिरी (अस्पताल, होटल, रेस्टोरेंट, स्कूल, मैरिज गार्डन और कोचिंग संस्थानों) में प्रथम आने वालों को नगरीय विकास कर में 10 प्रतिशत की छूट और द्वितीय व तृतीय आने वालों को 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply