• January 11, 2019

स्वच्छता जागरूकता रैली—-कुर्सी रैस प्रतियोगिता

स्वच्छता जागरूकता रैली—-कुर्सी रैस प्रतियोगिता

प्रतापगढ़,——–केन्द्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के फील्ड आउटरीच ब्यूरो की डूंगरपुर मीडिया कार्यालय द्वारा स्वच्छता पर जिले में चलाये जा रहे जन जागरूकता प्रचार अभियान के दौरान आज शुक्रवार को राउमावि नीमच नाका प्रतापगढ़ में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर स्कूली छात्रा-छात्राओं को स्वच्छता व एक्शन प्लान आदि की व्यापक जानकारी प्रदान की।

स्वच्छता के प्रति आमजन में सकारात्मक भावना जागरूक करने हेतु एवं शहर में स्वच्छता के प्रति वातावरण निर्माण के लिये स्कूली छात्रा-छात्राओं की एक विशाल रैली का आयोजन किया गया।

रैली को राउमावि प्रतापगढ़ से पंचायत समिति प्रतापगढ़ की प्रधान कारीबाई, विद्यालय के उपप्रधानाचार्य मोहम्मद शाहिद हसिब एवं क्षेत्राीय प्रचार अधिकारी एसएल सालवी ने हरी झण्डी दिखाकर शहर की और रवाना किया।

रैली में स्कूली छात्रा-छात्राआंे ने स्वच्छता से संबंधित नारे लिखित तख्तियां, बैनर लिये शर्म करो शर्म करो, खुले में शौच बंद करों, घर-घर अलख जगायेगे स्वच्छ प्रतापगढ़ बनायेगे, मैं न गंदगी कररूगा न किसी को करने दूंगा आदि नारो की जय घोष के साथ संदेश देती हुई पुनः विद्यालय प्रागंण में पहुंचकर एक आम सभा में परिवर्तित हो गई।

इस अवसर पर उपस्थित छात्रा-छात्राओ को संबोधित करती हुई प्रधान कारीबाई ने कहा कि स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में युवा वर्ग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। उन्हांेने कहा कि जहा स्वच्छता होती है वहां लक्ष्मी का वास होतो है।

जानकारी देते हुए क्षेत्राीय प्रचार अधिकारी डूंगरपुर एसएल सालवी ने बताया कि रैली के बाद उपस्थित छात्राओ के बिच कुर्सी रैस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राआंे ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

प्रतियोगिता में कुमारी कृष्णा सांवरिया प्रथम, कुमारी रिफअत शैख द्वितीय एवं कुमारी अंजली पालीवाल तृतीय स्थान पर रही। इसके साथ ही नीमच नाके के आस-पास के घरो का निरीक्षण कर स्वच्छ घर स्वच्छ द्वार प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें श्रीमती संगीता माली, कैलाश मीणा, भूली मीणा एवं निर्मला मीणा घर आंगन एवं शौचालय साफ सुथरा पाया गया एवं शौचालय का भी उपयोग किया जा रहा है। इन सभी विजेताओं को शनिवार को राउमावि प्रतापगढ़ में आयोजित होने वाले विशेष जागरूकता कार्यक्रम में फील्ड आउटरीच ब्यूरो डूंगरपुर द्वारा पुरस्कार प्रदान किये जायेगे।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकगण सत्यनारायण चैधरी, राजेश मेहता, महिपालसिंह चैहान, आजाद गौड़, कमल कुमार बलाई, मोहनलाल मीणा, श्रीमती रेखा वोरा, विजया योगी, सीमा सोलंकी, बसन्तीलाल मीणा एवं भंवर कुंवर राव उपस्थित थे।

स्वच्छता संबंधी फिल्म का प्रदर्शन

स्वच्छता प्रचार अभियान के तहत आज बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान प्रतापगढ़ में महिलाआंे के लिये चलाये जा रहे निःशुल्क टेलरिंग प्रशिक्षण के प्रशिक्षणार्थियांे के बिच स्वच्छता संबंधी फिल्म का प्रदर्शन कर स्वच्छता की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर फैक्लटी स्वाती जैन ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी महिलाओं से अनुरोध किया की अपने घर में बने शौचालय का उपयोग कर जिले को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। इस अवसर पर मास्टर टेªनर सीमा टेलर, ओमप्रकाश आदि उपस्थित थे।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply