• November 7, 2015

स्वच्छता की सराहनीयता – यूनिसेफ प्रतिनिधि

स्वच्छता की सराहनीयता – यूनिसेफ प्रतिनिधि

जयपुर – साउथ एशिया क्षेत्र के विभिन्न 11 देशों के यूनिसेफ प्रतिनिधियों ने उदयपुर जिले में चलाई जा रही स्वच्छता विषयक तमाम गतिविधियों तथा गांवों को ओडीएफ बनाने की रफ्तार की सराहना की और कहा है कि इससे अन्य क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणादायक माहौल स्थापित हुआ है।
विदेशी प्रतिनिधियों व यूनिसेफ के पदाधिकारियों ने इसके लिए जिला कलक्टर श्री रोहित गुप्ता की प्रशंसा की और कहा कि उदयपुर में संचालित गतिविधियों को यूनिसेफ अपनी ओर से वांछित योगदान प्रदान करेगा।
प्रतिनिधिमण्डल ने शुक्रवार को उदयपुर से बांसवाड़ा जिले के लिए रवानगी से पूर्व स्थानीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए यह बात कही तथा उदयपुर यात्रा को आशातीत सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन का आभार जताया।
इस प्रतिनिधिमण्डल ने उदयपुर जिले के दौरे में स्वच्छता अभियान से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का जायजा लिया। प्रतिनिधि मण्डल ने सलूम्बर क्षेत्र के चिबोड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र में पहुंच कर वहां शौचालय निर्माण, स्वच्छता गतिविधियों को देखा एवं वहां के ग्रामीणों से चर्चा की।
यूनिसेफ के दक्षेस देशों के प्रतिनिधियों ने होटल ट्रायडेंट में जिला कलक्टर श्री रोहित गुप्ता, यूनिसेफ दिल्ली के श्री फ्रेंक कोडियम्बो, जयपुर से श्री रूषभ हेमानी एवं डॉ. अपूर्वा चतुर्वेदी आदि अधिकारियों, आईएएस प्रशिक्षु श्री सुरेश ओला, बडग़ांव पंचायत समिति के प्रधान श्री खूबीलाल पालीवाल, मगवास की सरपंच श्रीमती राधा देवी, स्वच्छता अभियान के जिला प्रभारी श्री अजीत गिलूण्डिया एवं जिला समन्वयक श्री अरुण चौहान, यूनिसेफ के प्रतिनिधि श्री कुमार बिक्रम सहित प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों, बांसवाड़ा से आए डॉक्टरों तथा ओडीएफ घोषित पंचायतों के जन प्रतिनिधियों, कार्मिकों तथा बच्चों से सीधा संवाद किया और उदयपुर जिले में स्वच्छता अभियान के तमाम पहलुओं की जानकारी ली। विदेशी प्रतिनिधियों एवं यूनिसेफ अधिकारियों ने स्वच्छता गतिविधियों के बेहतर संपादन के लिए जिला कलक्टर रोहित गुप्ता की सराहना की।
दक्षेस देशों के प्रतिनिधियों ने इस अवसर पर क्षेत्रीय भ्रमण के अनुभव सुनाए और जिज्ञासाएं प्रकट की। जिला कलक्टर ने हर विषय को स्पष्ट किया और जिला प्रशासन की भूमिका की जानकारी दी।
उदयपुर कलक्टर ने बताया कि जिले में खुले में शौच मुक्त अभियान के प्रति लोक जागरुकता का ग्राफ निरन्तर बढ़ता जा रहा है और जिला प्रशासन शेष रही ग्राम पंचायतों को ओडीएफ घोषित कराने के लिए स्थानीय जनता, जन प्रतिनिधियों एवं सरकारी मशीनरी के समन्वित प्रयासों में जुटा हुआ है। विदेशी प्रतिनिधियों ने जन प्रतिनिधियों तथा दो बच्चों सुश्री कुसुम कुंवर एवं खुशवन्तसिंह से भी सवाल-जवाब किए और बच्चों की बेबाक एवं सटीक बयानी से खूब अभिभूत हुए। इस दौरान स्वच्छता एवं स्वास्थ्य विषयक लघु फिल्म प्रदर्शन भी किया गया।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply