- December 15, 2014
स्वच्छता का संदेश: आपको शर्म आ रही है तो मैं सफाई किए देता हूं -मंत्री श्री वासुदेव देवनानी
जयपुर – अजमेर जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने दुकानदारों, सब्जी विके्रताओं एवं आमजन से शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाये रखने में सहयोग का आह्वान किया है। उन्होंने खुद फावड़ा चलाकर गंदगी साफ की और सफाई ठेले के जरीये उसे कचरा डिपो तक पहुंचाया। श्री देवनानी ने अजमेर उत्तर क्षेत्र के वार्डों में विधायक कोष से कचरा पात्र रखवाने की घोषणा की।
जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने रविवार को नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे राजस्थान स्वच्छता सप्ताह के समापन कार्यक्रम में शिरकत की। श्री देवनानी ने जिला कलक्टर डॉ. आरूषी मलिक एवं अन्य जनप्रतिनिधि व अन्य अधिकारियों के साथ केसरगंज गोल चक्कर स्थित शहीद स्मारक एवं आसपास के क्षेत्र में सफाई की।
श्री देवनानी सहित अन्य लोगों ने शहीद स्मारक पर एकत्रित कचरे व गंदगी को साफ किया। श्री देवनानी ने फावड़े से गंदगी को एकत्रित किया एवं उसे कचरें के ठेले में डालकर डिपो तक पहुंचाया। यहां सफाई के पश्चात श्री देवनानी गोल चक्कर स्थित दुकानों पर पहुंचे और दुकानदारों से सफाई अभियान में सहयोग का आग्रह किया।
श्री देवनानी ने दुकानदारों से कहा कि अजमेर एक ऐतिहासिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक विरासत वाला शहर है। यही कारण है कि केन्द्र व राज्य सरकार ने अजमेर को स्मार्ट एवं हेरिटेज सिटी के रूप में चयनित किया है। हम सबका दायित्व है कि हम अपने शहर को स्वच्छ व सुन्दर रखें। उन्होंने दुकानदारों से आग्रह किया कि अपनी दुकानों के बाहर कचरा पात्र रखें तथा किसी को गंदगी नहीं फैलाने दें।
श्री देवनानी सब्जी मण्डी भी गये। उन्होंने सब्जी विक्रेताओं से आग्रह किया कि सफाई रखने में सहयोग करें तथा गंदे स्थानों पर बैठकर सब्जी ना बेचें। प्रभारी मंत्री के साथ जिला कलक्टर डॉ. आरूषी मलिक, पूर्व महापौर श्री धमेन्द्र गहलोत, नगर निगम के सी.ई.ओ. श्री सी.आर.मीना, ए.डी.एम.सिटी श्री हरफूल सिंह यादव पार्षद भारती श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
विधायक कोष से रखवाये जाएंगे कचरा पात्र
जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर उत्तर विधान सभा क्षेत्र के 27 वार्डों में विधायक कोष से कचरा पात्र रखवाने की घोषणा की। उन्होंने जिला प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि जहां आवश्यकता हो वहां पर कचरा पात्र रखवायें जाएं।
आपको शर्म आ रही है तो मैं सफाई किए देता हूं
सफाई अभियान के दौरान श्री देवनानी एक दुकान के बाहर कचरा इकठ्ठा देखकर दुकानदार के पास पहुंचे। उन्होंने दुकानदार से कचरा हटवाने का आग्रह किया तो दुकानदार थोड़ा हिचकिचाहट दिखाने लगा। इस पर श्री देवनानी ने दुकानदार से कहा कि आपको शर्म आ रही है तो मैं खुद सफाई किए देता हूं। श्री देवनानी ने खुद मौके से कचरा हटाना शुरू कर दिया।
—