स्वच्छता अभियान–मेरा कार्यालय, मेरी सड़क

स्वच्छता अभियान–मेरा  कार्यालय,  मेरी  सड़क

लखनऊ :—(सू०वि०)———– मेरी सड़क और मेरे सार्वजनिक स्थल विचार धारा (थीम) को लेकर लोक निर्माण विभाग उ0प्र0 ने मुख्यालय के साथ-साथ सभी 75 जिलों में वृहद स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशन में किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान को मूर्त रुप देने के लिए समस्त कार्यालयों से स्वच्छता अभियान की शुरुआत हुई।

स्वच्छता अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग ने लोक निर्माण विभाग के टेढ़ीपुलिया स्थित विभागीय स्टोर खण्ड-1 से सफाई अभियान का शुभारम्भ तथा निरीक्षण किया।

अपर मुख्य सचिव श्री संजय अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को लोक निर्माण विभाग का यह अभियान सम्पूर्ण स्वच्छता होने तक चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि कार्य स्थल के स्वच्छ होने से सभी कर्मचारी शारीरिक एवं मानसिक रुप से स्वस्थ रहेंगे। विभागीय स्टोर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनावश्यक तथा अनुपयोगी सामान की नीलामी शीघ्र कराई जाए। उन्होंने तकनीकी लैब को परीक्षण के लिए अत्याधुनिक बनाया जाए। इसमें प्राप्त होने वाले सैम्पुलों का निर्धारित समय सीमा में परीक्षण करना सुनिश्चित किया जाए। परीक्षण किए गए सैम्पुलों का ब्योरा भी रजिस्टर पर दर्ज कराना सुनिश्चित करें।

लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष श्री वी.के. सिंह ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा यह सफाई अभियान कार्यक्रम प्रत्येक महीने के प्रथम रविवार को चलाया जाएगा। आज माह के प्रथम रविवार को उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा पश्चिमी उ0प्र0 के गाजियाबाद जनपद से इस अभियान की शुरुआत की गई। मुख्यालय पर सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा इस अभियान को पूरी गंभीरता से लिया गया, जिसका परिणाम आज सभी के सामने है।

सम्पर्क सूत्रः-
सूचना अधिकरी-राम मनोहर त्रिपाठी

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply