• November 21, 2018

स्वच्छता अभियान — जिला स्तर पर स्वच्छता कमेटी एवं स्वच्छता कोष का गठन किया जाय -मुख्यमंत्री

स्वच्छता अभियान — जिला स्तर पर स्वच्छता कमेटी एवं स्वच्छता कोष का गठन किया जाय -मुख्यमंत्री

रेवाड़ी ———- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि स्वच्छता अभियान में जनसहयोग की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर स्वच्छता कमेटी एवं स्वच्छता कोष का गठन किया जाए। इस कमेटी के अध्यक्ष जिला उपायुक्त होगें ताकि स्वच्छता को स्थाई बनाए रखने के लिए सभी कार्य करवाए जा सके। उन्होंने कहा कि शहरों के सभी नालों व ड्रेनेज की सफाई करवाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री बुधवार को वीडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से स्वच्छता, बिजली माफी छूट, उज्जवला योजना, शिवधाम नवीनीकरण योजना की समीक्षा कर रहे थे । उन्होंने कहा कि स्वच्छता कमेटी नए प्रयोग करके ग्रामीण क्षेत्रों की तर्ज पर शहरों को भी स्वच्छ बनाने की दिशा में कार्य करेगी ताकि स्वच्छता के सार्थक परिणाम मिले और प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छता को अपनाकर इसे स्थाई रूप से बनाए रखे तथा शहरों को प्रदूषण मुक्त बनाने मेें भी अहम योगदान दिया जा सके।

उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के लिए स्थापित कन्या कोष की तर्ज पर स्वच्छता कोष बनाया जाए। इसमें लोगों के सहयोग से धन एक़त्र किया जाए ताकि स्वच्छता के लिए साधन अपनाने में कोई दिक्कतें न उठानी पड़े। उन्होंने कहा कि धूल एवं मिट्टी के स़्त्रोत, पानी खड़ा होने से गंदगी फैलाने वाले क्षेत्र, धूएं से प्रदूषण की पहचान, घरों से निकलने वाले कूड़े के अलावा गंदगी फैलाने वाले अन्य स्त्रोत ढूंढकर उन पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि गंदगी को फैलने से रोका जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगमों की खाली पड़े प्लाटों की पहचान करके उनमें कूड़ा उठाने की जिम्मेवारी मालिकों की सुनिश्चित करने तथा सार्वजनिक स्थलों के प्रबंधकों एवं विभागाध्यक्षों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए जिम्मेवारी सौंपी जाए तथा हर माह सफाई वाले क्षेत्रों को स्वच्छता अवार्ड से सम्मानित करने के कार्य किए जाए। आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वच्छता कमेटी में जनप्रतिनिधियों का साप्ताहिक निरीक्षण भी शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी माह में स्वच्छता पुरस्कारों की घोषणा की जाएगी। इसके लिए अधिकारी विशेष तैयारी करें और लोगों को इस अभियान से जोड़े।

उन्होंने बिजली निगम की उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल छूट योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि हर डिफाल्टर को इस योजना का लाभ मिल सके। उज्जवला योजना के तहत 26 जनवरी तक हर गांव व परिवार को गैस मुहैया करवाकर जिला को उज्जवला युक्त बनाने की घोषणा करने को कहा। उन्होंने सर्दी के मौसम में धंूध से होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सड़कों पर संकेत बोर्ड, लाईनिंग, सिगनल आदि लगाने के निर्देश दिए।

एडीसी प्रदीप दहिया ने वीसी में मुख्यमंत्री को बताया की रेवाडी शहर के 31 वार्डो में से 5 वार्डो में डोर-टू-डोर कूडा-कर्कट एकत्रित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है तथा हुड्डा सैक्टर जो नगरपरिषद में आये है उनके 14 पार्को में शौचालय बनाये जा रहे है। इसके अतिरिक्त मोबाईल शौचालयों की व्यवस्था भी की गई है।

उज्जवला योजना के बारे में उन्होंने बताया कि 36135 गैस कनैक्शन दिये जा चुके है तथा फिलहाल कोई भी केस लम्बित नहीं है। शिवधाम के बारे में श्री दहिया ने बताया कि जिला के कुल 497 शिवधामों में से 310 धामों में कार्य हो चुका है कुछ में कार्य प्रगति पर है। सडक सुरक्षा के बारे में उन्होंने बताया कि इसके लिए मासिक बैठक जिला में की जाती है।

वीसी में सीटीएम डॉ विरेन्द्र, सीएमजीजीए सुमित चौधरी, डीडीपीओ राजबीर खुण्डिया, ईओ नगरपरिषद मनोज यादव, एसई बिजली विभाग मुकेश गुप्ता, एएफएसओ जय यादव सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related post

वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम-जेएवाई योजना के तहत उपचार से इनकार करने की सूचना

वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम-जेएवाई योजना के तहत उपचार से इनकार करने की सूचना

नई दिल्ली: — एनएचआरसी, भारत ने कर्नाटक के बेंगलुरु में एक सरकारी अस्पताल द्वारा आयुष्मान भारत…
4-सप्ताह की शीतकालीन इंटर्नशिप-2024 जिसमें छात्रों ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया, का समापन

4-सप्ताह की शीतकालीन इंटर्नशिप-2024 जिसमें छात्रों ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया, का समापन

नई दिल्ली: ——— एनएचआरसी, भारत द्वारा आयोजित 4-सप्ताह की शीतकालीन इंटर्नशिप-2024 जिसमें छात्रों ने व्यक्तिगत रूप…
केरल के पथानामथिट्टा जिले में कई व्यक्तियों द्वारा एक लड़की के साथ कथित यौन शोषण: एनएचआरसी,

केरल के पथानामथिट्टा जिले में कई व्यक्तियों द्वारा एक लड़की के साथ कथित यौन शोषण: एनएचआरसी,

एनएचआरसी, भारत ने केरल के पथानामथिट्टा जिले में कई व्यक्तियों द्वारा एक लड़की के साथ कथित…

Leave a Reply