स्वच्छता अभियान-जल स्त्रोतों को स्वच्छ रखने के निर्देश–मुख्यसचिव श्री वी.सी. फारका

स्वच्छता अभियान-जल स्त्रोतों को स्वच्छ रखने के निर्देश–मुख्यसचिव श्री वी.सी. फारका

शिमला (सू०ब्यूरो)————मुख्यसचिव श्री वी.सी. फारका ने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग को स्वच्छता अभियान के दौरान नदी-नालों व जलापूर्ति योजनाओं के समस्त जल स्त्रोंतों को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए।

यह अभियान राज्य में जिला प्रशासन के सौजन्य से पंचायती राज संस्थानों, विभागीय कर्मचारियों व आम जनमानस के सहयोग से 2 मई से 5 मई, 2017 तक चलाया जाएगा।

श्री फारका ने ये निर्देश राज्य में गर्मियों के दौरान सूखे जैसी स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी क्षेत्रीय मुख्य अभियंताओं के साथ वीडियो कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से दिए।

उन्होंने कहा कि भण्डारण टेंकों की सफाई सुनिश्चित बनाई जानी चाहिए और इसपर सफाई करने की तिथि भी अंकित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सूचना, शिक्षा व संप्रेषण गतिविधियों के माध्यम से पानी को पीने योग्य बनाने तथा जल जनित रोगों से बचने व पानी की महता के बारे लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए। उन्होंने सभी मुरम्मत योग्य हैण्ड पम्पों को शीघ्रीतिशीघ्र क्रियाशील बनाने को कहा और जिनकी मुरम्मत संभव नहीं हैं, उन्हें कारणों सहित बंद करने को कहा।

मुख्य सचिव ने मुख्य पाईप लाईन तथा ग्रेविटी लाईन से निजी कनेक्शन न देना सुनिश्चित बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में यदि इस प्रकार के कनेक्शन हैं तो उन्हें तत्काल काट दिया जाना चाहिए। उन्होंने सभी लोगों को बराबर जल आपूर्ति सुनिश्चित बनाने को कहा।

मुख्य अभियंताओं ने जानकारी दी कि प्रदेश में कुल 9393 जलापूर्ति योजनाओं में से वर्तमान में स्त्रोंतों में पानी की कमी के कारण 119 योजनाएं आंशिक रूप से बाधित हैं। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है तथा किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिये विभाग तैयार है। विभाग ने सुचारू जलापूर्ति के लिये राज्य में 3568 हैण्डपंप स्थापित किए हैं।

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply