• December 8, 2015

स्मार्ट शहरों के लिए 6 हजार 407 करोड़ के प्रस्तावों को मंजूरी

स्मार्ट शहरों के लिए 6 हजार 407 करोड़ के प्रस्तावों को मंजूरी

जयपुर – मुख्य सचिव श्री सीएस राजन की अध्यक्षता में सोमवार को शासन सचिवालय में स्मार्ट सिटी के लिए गठित हाई पॉवर कमेटी की बैठक हुई। बैठक में जयपुर, अजमेर, कोटा एवं उदयपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए 6 हजार 407 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। ये प्रस्ताव 15 दिसम्बर से पूर्व केन्द्र सरकार को भिजवाए जायेंगे।

बैठक में बताया गया है कि इन प्रस्तावों के तहत स्मार्ट शहरों में एरिया बेस्ड तथा सम्पूर्ण क्षेत्र विकास के कार्य करवाए जायेंगे। दोनों के लिए अलग – अलग प्रस्ताव दिए गए हैं। इन प्रस्तावों के अनुसार स्मार्ट शहरों में सस्टेनेबल मोबिलिटी मेनेजमेन्ट सिस्टम, हैरिटेज व टूरिज्म, पब्लिक ट्रान्सपोर्ट सिस्टम, सोलिड वेस्ट मेनेजमेन्ट सहित विभिन्न विकास कार्य करवाए जायेंगे।

जयपुर के लिए करीब 2404 करोड़ रुपये के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इनमें 1421 करोड़ रुपये के प्रस्ताव एरिया बेस्ड डवलपमेन्ट तथा 983 करोड़ रुपये के प्रस्ताव सम्पूर्ण क्षेत्र विकास से संबंधित हैं। इसी प्रकार अजमेर के लिए प्राप्त 1300 करोड़ रुपये के प्रस्तावों में से एरिया बेस्ड डवलपमेन्ट के लिए 925 करोड़ तथा सम्पूर्ण क्षेत्र विकास के लिए 375 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है।

उदयपुर के लिए 1221 करोड़ रुपये के प्रस्तावों में एरिया बेस्ड विकास के लिए 880 करोड़ तथा सम्पूर्ण क्षेत्र विकास के लिए 341 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार कोटा के लिए 1493 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। जिसमें एरिया बेस्ड डवलपमेन्ट के लिए 1045 करोड़ रुपये तथा सम्पूर्ण क्षेत्र विकास के लिए 437 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

बैठक में जयपुर, अजमेर एवं उदयपुर नगर निगम के महापौर, अतिरिक्त मुख्य सचिव नगरीय विकास श्री अशोक जैन, प्रमुख सचिव वित्त श्री पी.एस. मेहरा, प्रमुख सचिव जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग श्री जे.सी. महान्ति, प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग श्री डी.बी. गुप्ता, स्थानीय निकाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव डॉ. मंजीत सिंह, शासन सचिव आयोजना श्री अखिल अरोड़ा सहित संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply