• October 14, 2017

‘स्मार्ट विलेज’—-ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री

‘स्मार्ट विलेज’—-ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री

जयपुर—————-ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि राज्य सरकार गांवों में शहरों जैसी महत्ती सुविधाओं का विस्तार कर गांवों को ‘‘स्मार्ट विलेज’’ के रूप में विकसित करने के लिए पुरजोर प्रयासरत है।

श्री राठौड़ शुक्रवार को चुरू कलेक्ट्रेट स्थित जिला परिषद परिसर में 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित गैरेज व हॉल (गेस्ट हाऊस) निर्माण एवं जिला परिषद के रिनोवेशन कार्य के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।

उन्होंने जिले में विकास के नये आयाम स्थापित करने के लिए जिला प्रमुख को बधाई देते हुए कहा कि नरेगा योजनान्तर्गत जिले में पात्र व्यक्तियों को रोजगार प्रदान करने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में स्थाई परिसम्पतियों का निर्माण करना सुनिश्चित करें ताकि राज्य में चूरू जिला जनकल्याण कार्यों के निर्माण में अपनी पहचान कायम कर सके।

ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत वर्ष 2018 तक राजस्थान को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए चूरू जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन जागरुक होकर अपना सक्रिय योगदान प्रदान करें। उन्होंने कहा कि नरेगा योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में कचरा निस्तारण के लिए 150 घरों पर 2 कर्मचारी नियुक्त किये जा सकते हैं जिससे गांवों में स्वच्छता की स्थाई व्यवस्था कायम हो सकेगी।

इस अवसर पर जिला प्रमुख श्री हरलाल सहारण ने कहा कि जिले में विकास कार्यों के निर्माण में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के सकारात्मक सहयोग से चूरू जिला विकास की और प्रगतिरत है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत जिला परिषद परिसर में 17 लाख रुपये की लागत से गैरेज व हॉल (गेस्ट हाऊस) निर्माण एवं 8 लाख रुपये की लागत से जिला परिषद का रिनोवेशन का कार्य करवाया गया है ताकि जनप्रतिनिधियों को सुविधा मिल सके।

समारोह में उप जिला प्रमुख श्री सुरेन्द्र स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजपाल सिंह, सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिध उपस्थित थे।

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply