• March 7, 2016

स्प्रिट आॅफ इण्डिया रन : आस्ट्रेलिया के धावक श्री पैट फार्मर

स्प्रिट आॅफ इण्डिया रन : आस्ट्रेलिया के  धावक श्री पैट फार्मर

उदयपुर सूचना केन्द्र——- स्प्रिट आॅफ इण्डिया रन के तहत आस्ट्रेलिया के लम्बी दूरी के धावक श्री पैट फार्मर ने शनिवार को जयपुर जिले में 55 किलो मीटर दौड़ लगायी। श्री फार्मर ने दूदू के पास गिदानी से प्रातः 6.15 बजे दौड़ना प्रारंभ किया तथा दोपहर 12.20 बजे जयपुर के समीप हीरापुरा बाईपास पुलिया के पास पहुंच कर अपनी दौड़ को विराम दिया। 1

भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा स्प्रिट आॅफ इण्डिया रन का आयोजन किया जा रहा है तथा दौड़ का आस्ट्रेलिया में भारत के उच्च आयोग, भारत सरकार के विदेश मंत्रालय व पर्यटन मंत्रालय तथा राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

धावक श्री फार्मर आस्ट्रेलिया के पूर्व शिक्षा एवं खेल सहायक मंत्राी तथा सिडनी के पूर्व मैम्बर आॅफ पार्लियामेन्ट रह चुके हैं। श्री फार्मर भारत और आस्ट्रेलिया दोनों देशों के सम्बन्धों को और अधिक प्रगाढ़ बनाने तथा भारत में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता का सन्देश देने हेतु स्प्रिट आॅफ इण्डिया रन में दौड रहे हैं। श्री फार्मर ने 26 जनवरी, 2016 से कन्या कुमारी से दौड़ आरंभ की है तथा श्रीनगर में अपनी दौड़ समाप्त करेंगे। पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक श्री उपेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि श्री फार्मर प्रतिदिन करीब 70-80 किलो मीटर दौड़ते हैं।
श्री फार्मर का सावरदा पैलेस में स्वागत

आस्ट्रेलिया के धावक श्री फार्मर एवं श्रीमती फार्मर का सावरदा पैलेस पहुंचने पर पर्यटन विभाग द्वारा बैण्ड बाजों एवं राजस्थानी परम्परा से गर्म जोशी से स्वागत किया गया। श्री फार्मर का सावरदा के सरपंच श्री छीतरमल ने माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर स्वागत किया वहीं स्थानीय अध्यापिकाओं ने श्रीमती फार्मर को पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं शाॅल ओढ़ा कर स्वागत किया। श्री फार्मर केे स्वागत में लोक कलाकारों द्वारा दी गयी कच्छी घोड़ी नृत्य एवं लोकगीतों की प्रस्तुति से वे मंत्रा मुग्ध हुए।

श्री फार्मर स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं सर्वेश्वर पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के छात्रा छात्राओं से रूबरू हुए तथा उन्हें पे्ररित किया कि वे पढ़लिख कर शिक्षक, डाॅक्टर, इंजिनियर ऐडवोकेट आदि उच्च पदों पर आसीन होने का प्रयास करें। श्री फार्मर ने विद्यार्थियों से आस्ट्रेलिया के बारे में बातचीत की तो छात्रों ने क्रिकेटर रिक्की पोंटिंग सहित अन्य खिलाडि़यों का नाम लिया तो उन्होंने खुशी जाहिर की। श्री फार्मर रविवार को प्रातः हीरापुरा बाईपास पुलिया से पुनः दौड़ना प्रारंभ करेंगे।
—–

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply