• February 29, 2016

स्पिरिट ऑफ इण्डिया रन : अन्तर्राष्ट्रीय धावक पेट फार्मर की रेस उदयपुर से राजसमन्द के लिए रवाना

स्पिरिट ऑफ इण्डिया रन : अन्तर्राष्ट्रीय धावक पेट फार्मर की रेस उदयपुर से राजसमन्द के लिए रवाना

अन्तर्राष्ट्रीय धावक पेट फार्मर की रेस उदयपुर से राजसमन्द के लिए रवाना
बाइकर्स ने किया एस्कोर्टखिलाड़ी और शहरवासी भी साथ दौड़े

उदयपुर, 29 फरवरी/ भारत को जानने, समझने और मानवता की सेवा का संदेश फैलाने कन्याकुमारी से श्रीनगर तक की दौड़ का अनूठा मिशन लेकर चल रहे आस्ट्रेलिया के सांसद एवं पूर्व मंत्री तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के अपनी तरह के अद्वितीय धावक पेट फार्मर और उनकी टीम ने सोमवार को उदयपुर से राजसमन्द के लिए प्रस्थान किया।0

सोमवार प्रभात में पांच बजे उदयपुर शहर में पारस चौराहे पर पेट फार्मर एवं उनकी टीम का ट्रावेलर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान, एयर इण्डिया के अधिकारियों व कार्मिकों,खिलाड़ियों एवं शहरवासियों ने जोश-खरोश से स्वागत किया।

उनकी रन को एस्कोर्ट करने आयी एल.आर. बाइकर्स एसोसिएशन की ओर से दिग्विजयसिंह राणावत व तमाम बाइकर्स  ने स्वागत करते हुए संस्था का टी शर्ट भेंट किया जिसे प्रसन्नता से स्वीकार कर फार्मर ने पहना और आभार जताया। पेट फार्मर ने बाइक सवारी कर हौसला बढ़ाया तथा फोटोसेशन करवाया।

पर्यटन विभाग की उप निदेशक सुमिता सरोच तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभागीय उप निदेशक डॉ. दीपक आचार्य ने झण्डी दिखाकर स्पिरिट ऑफ इण्डिया रन का राजसमन्द के लिए शुभारंभ किया।

बाइकर्स ने शहर में एस्कोर्ट किया वहीं शुभारंभ कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों, कार्मिकों, खिलाड़ियों, एयर इण्डिया के समूह और गणमान्य नागरिकों ने दौड़ में भागीदारी निभायी।

पेट फार्मर के साथ उनकी ट्रेनर एवं सहयोगी केटी वाल्स, उदयपुर के धावक दिलीपकुमार वाकलकर आदि ने भी लम्बी दूरी तक दौड़ में सहभागिता अदा की।

शुभारंभ के दौरान अपने स्वागत से अभिभूत पेट फार्मर ने चर्चा करते हुए भारतवर्ष की महानता का जिक्र किया और कहा – भारत अतुलनीय, अवर्णनीय सौन्दर्यशाली और बहुत-बहुत प्यारा है, मुझे भारत से खूब लगाव है। यह देश बहुत महान है।Spirit

 उन्होंने कहा कि भारत हर मामले में विविधताओं का खजाना है जहां अनन्त सांस्कृतिक, सामाजिक और धार्मिक परंपराएं हैं, मानवीय मूल्य हैं और बहुत कुछ है जो दुनिया में और कहीं नहीं।

उन्होंने युवाओं से चर्चा करते हुए कहा कि हरेक इंसान में महान से महान सामथ्र्य भरा पड़ा है, गुणों की खान से भरा हुआ है, इसे जानें और उसका पूरा उपयोग करते हुए दुनिया के लिए कुछ संदेश देने का माद्दा अपने भीतर पैदा करें, तभी हमारा जीवन सफल है। इस मामले में भारत में बहुत कुछ कर दिखाने की पूरी क्षमता है। इन अपार संभावनाओं को देखें और दुनिया में कुछ कर दिखाएं।

शहरवासी भी साथ हो लिए

पेट फार्मर की रेस जहां-जहां से होकर गुजरी वहाँ उनका लोगों ने स्वागत भी किया और उनसे प्रेरित होकर कुछ दूरी तक साथ दौड़ भी लगाई।

Related post

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…
केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद सोनोवाल

केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद…

केंद्रीय पत्तन,  पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज गुवाहाटी में एडवांटेज असम…

Leave a Reply