- July 22, 2015
स्थायी विद्युत पम्प कनेक्शन- ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल
ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि किसानों को स्थायी विद्युत पम्प कनेक्शन की अनुदान योजना का कार्य समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि डेढ लाख रुपये से अधिक के एस्टीमेट होने पर कृषकों के एक समूह को बताकर प्राकल्लन तैयार किया जाये। श्री शुक्ल आज मंत्रालय में होशंगाबाद एवं हरदा जिले के विधानसभा क्षेत्रवार कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में विधायक सर्वश्री संजय शाह, रामकिशोर दोगने, विजयपाल सिंह और ठाकुर दास नागवंशी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि होशंगाबाद जिले की सोहागपुर, सिवनी-मालवा, पिपरिया और होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में कृषक अनुदान योजना में 3828 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 3697 प्रकरण में कार्य आदेश जारी हो चुका है। साथ ही 3233 प्रकरण में विद्युत पम्प कनेक्शन में बिजली दी जा चुकी है। हरदा जिले के टिमरनी और हरदा विधानसभा क्षेत्र में कृषक अनुदान योजना में 1894 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 1890 प्रकरण में कार्य आदेश जारी हो चुका है। इन प्रकरण में 1688 में बिजली दी जा चुकी है। प्रदेश में कृषकों को स्थायी विद्युत पम्प कनेक्शन देने के लिये अनुदान योजना एक अप्रैल 2011 से प्रारंभ की गई थी। बैठक में विधायकों ने विद्युत पम्प कनेक्शन प्रदाय की 150 दिन की अवधि को और कम किये जाने का सुझाव दिया। ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि नवीन पम्प कनेक्शन के लिये आवेदन-पत्र प्रस्तुत होने पर ऐसी व्यवस्था हो कि संबंधित किसान को विद्युत का अस्थायी कनेक्शन लेने की आवश्यकता न पड़े। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये बैठक में विद्युत के निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। श्री शुक्ल ने कहा कि बिजली के खम्बे निजी कम्पनियों द्वारा लगवाये जा रहे हैं। इनकी गुणवत्ता मापदंड के अनुसार हो। उन्होंने कहा कि जो कम्पनियाँ मापदंडों के अनुसार कार्य नहीं कर रही हैं, उन पर पेनल्टी लगाकर कार्रवाई की जाये। ऊर्जा मंत्री ने फील्ड स्टाफ के साथ नोडल अधिकारियों के सतत निरीक्षण को जरूरी बताया। श्री शुक्ल ने कहाकि घरेलू उपभोक्ताओं को हर हाल में 24 घंटे बिजली और सिंचाई उपभोक्ताओं को न्यूनतम 10 घंटे की बिजली अनिवार्य रूप से दी जाये। प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री आई.सी.पी. केसरी ने निर्देश दिये कि बिजली बकाया की वसूली में तेजी लाई जाये। क्षेत्र के सम्पन्न व्यक्ति की बकाया वसूली के लिये सम्पत्ति कुर्की की कार्रवाई की जाये। बैठक में मध्यप्रदेश पॉवर मेनेजमेंट कम्पनी के एमडी श्री संजय शुक्ल, पश्चिम विद्युत वितरण के एमडी श्री आकाश त्रिपाठी, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण के एमडी श्री विवेक पोरवाल और पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के एमडी श्री सुखबीर सिंह भी मौजूद थे। |