स्टेट हैंडलूम एक्सपो-2022 के पुरस्कारों का वितरण

स्टेट हैंडलूम एक्सपो-2022 के पुरस्कारों का वितरण

कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा फैब्रिक्स ऑफ एम.पी. की थीम पर आयोजित डिजाइन काम्पटीशन के विजेताओं को भोपाल हाट बाजार में पुरस्कार वितरित किए गये।

कार्यक्रम में मिसेज इंडिया इंटरनेशनल डॉ. रीनू यादव एवं मिसेज यूनिवर्स जॉय सुश्री अमृता त्रिपाठी ने आज भोपाल हाट परिसर, भोपाल में स्टेट हैंडलूम एक्सपो-2022 के पुरस्कारों का वितरण किया।

भोपाल जिले से एथनिक वियर श्रेणी में श्री अमातुल्लाह बोहरा, सुश्री अर्चना विश्वकर्मा एवं सुश्री सलमा अंसारी तथा रेडी टू वियर श्रेणी में सुश्री नंदिता नायर, सुश्री फराह नदीम एवं सुश्री मान्या यादव को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया।

इंदौर जिले से एथनिक वियर श्रेणी में सुश्री राखी गुप्ता, सुश्री सीमा पारीक एवं सुश्री समीक्षा नायक तथा रेडी टू वियर श्रेणी में सुश्री दिव्या राठी, श्री सौरवकान्त श्रीवास्तव एवं सुश्री गुलिका अग्रवाल को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया।

सभी विजेताओं को “एक जिला-एक उत्पाद” योजना में चयनित सात जिलों के सात उत्पाद एवं प्रशस्ति-पत्र उपहार स्वरूप दिए गए।

भोपाल एवं इंदौर में हैंडलूम ऑन व्हील्स को मिली सराहना

प्रदेश के हाथकरघा, खादी एवं रेशमी वस्त्रों के उत्पादन की पारंपरिक प्रक्रिया को सहेजने और उनके पीछे छुपी हुई समृद्ध निर्माण कला का प्रदेशवासियों को परिचय देने के उद्देश्य से डिजाइन प्रतियोगिता के अतिरिक्त हैंडलूम ऑन व्हील्स भी किया गया था। भोपाल एवं इंदौर में हुए आयोजन को सभी स्थान पर व्यापक समर्थन और सराहना मिली। कुछ संस्थाओं द्वारा अपने – अपने स्तर पर इस अभियान के समर्थन में विभिन्न कार्यक्रम भी किये।

Related post

Leave a Reply