• April 5, 2018

स्टेट हाई-वे टोल फ्री किए जाने और कर्ज माफी से राहत – सार्वजनिक निर्माण मंत्री

स्टेट हाई-वे टोल फ्री किए जाने और कर्ज माफी से राहत –   सार्वजनिक निर्माण मंत्री

जयपुर———- सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन मंत्री यूनुस खान ने कहा कि राज्य द्वारा स्टेट हाईवे को निजी वाहनों के लिए टोल फ्री किए जाने से प्रदेश की जनता को बड़ी राहत मिली है। टोल फ्री हो जाने से अब आमजन को यातायात में और राज्य मार्गो से जाने में आसानी रहेगी।

श्री खान ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अब तक 28 लाख किसानों का कर्ज माफ किया गया है। खान गुरुवार को नागौर जिले के डीडवाना क्षेत्र के ग्राम निम्बीकलां में आयोजित कार्यक्रम में जानकारी दे रहे थे। परिवहन मंत्री ने प्रेस वार्ता में बताया कि राजस्थान के इतिहास में पहली बार 28 लाख किसानों का कर्ज माफ किया गया है जिससे किसानों को बड़ी राहत मिली है।

सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अब तक एक लाख 63 हजार बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया है। जल्द ही सरकार एक लाख 71 हजार युवाओं को नई भर्ती के माध्यम से रोजगार प्रदान करेगी।

नई भर्ती के लिए सभी स्तर पर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है तथा आयोग द्वारा विज्ञापन प्रकाशित कर आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने कहा कि पेट्रोल डीजल की दरें आज भी पूर्व केंद्र सरकार की तुलना में बहुत कम है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा आमजन के हितों के लिए हर संभव कार्य किए जा रहे हैं।

डीडवाना विधायक एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री यूनुस खान ने कहा कि डीडवाना में 29 अप्रेल तक नहर के द्वितीय फेज का पानी पहुंच जाएगा। नोखादया से लेकर डीडवाना तक पानी किस तरह पहुंच रहा है, इस पूरे सिस्टम से रूबरू करवाने के लिए डीडवाना के मौजिज व्यक्तियों के साथ पूरे सिस्टम को देखा जाएगा ताकि डीडवाना का आम आदमी देख सके कि नहर का पानी शहर तक कैसे पहुंच रहा है।

परिवहन मंत्री ने बताया कि डीडवाना मुख्यालय पर 8 करोड रुपए की लागत से टाउन हॉल का निर्माण शीघ्र ही कर लिया जाएगा। इसी तरह डीडवाना से सीकर तक 10 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण भी अतिशीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि डीडवाना मुख्यालय पर दो ओवर ब्रिज बन चुके हैं तथा एक और ऑवर ब्रिज शीघ्र ही मिलने जा रहा है इस तरह डीडवाना में तीसरा ऑवर ब्रिज भी शीघ्र ही आकार ले लेगा।

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply