• September 9, 2018

स्टेट क्वान की डो चैंपियनशीप का उद्घाटन —राजीव जैन

स्टेट क्वान की डो चैंपियनशीप का  उद्घाटन —राजीव जैन

सोनीपत——-मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि हरियाणा के खिलाडिय़ों ने अपनी मेहनत के दम पर पूरी दुनिया में हरियाणा का नाम रोशन किया है। इन्हीं प्रतिभाओं को बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए प्रदेश सरकार ने गांव-गांव में व्यायामशालाएं खोलने का निर्णय लिया है और 400 से ज्यादा गांवों में यह खोली भी जा चुकी हैं।

श्री जैन रविवार को ऋषिकुल विद्यापीठ में हरियाणा स्टेट क्वान की डो चैंपियनशीप के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

श्री जैन ने कहा कि क्वान की जो खेल हरियाणा ओलंपिक से मान्यता प्राप्त है और इस खेल को आल इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों में भी शामिल किया गया है। फरवही 2019 में यह प्रतियोगिता महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक में प्रस्तावित है।

उस प्रतियोगिता से खिलाड़ी चयनित होकर अल्जीरिया (अफ्रीका) में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में शामिल होंगे।

खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि यह नया खेल है लेकिन इसके बावजूद हरियाणा सरकार पुराने व परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रही है। कबड्डी व कुश्ती जैसे खेलों के लिए एक करोड़ रुपये इनाम की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।

स्कूलों और विश्वविद्यालयों में भी खिलाडिय़ों के लिए बेहतरीन सुविधाएं दी गई है। हाल ही में एशियाड़ खेलों में हमारे खिलाडय़ों ने देश का ध्वज ऊंचा करने का काम किया है।

इस अवसर पर एमडीयू रोहतक के खेल विभाग के निदेशक व क्वान की डो एसोसिएशन के प्रधान देेेवेंद्र सिंह ढुल ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम में सतीश ढुल, अशोक कुमार सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Related post

कश्मीर के काले दशक:  कैसे घाटी ‘पोर्न-हब’ में बदल गई !

कश्मीर के काले दशक:  कैसे घाटी ‘पोर्न-हब’ में बदल गई !

पिछले हफ़्ते ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी ! जिसमें एक कश्मीरी मुस्लिम…
रोज वैली पोंजी घोटाले : 2,987 अलग-अलग बैंक खातों  का पता लगाकर 515.31 करोड़ रुपये की राशि जब्त

रोज वैली पोंजी घोटाले : 2,987 अलग-अलग बैंक खातों  का पता लगाकर 515.31 करोड़ रुपये की…

PIB Delhi    ==== == केंद्रीय  वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी ने  रोज वैली पोंजी…
अरुणाचल प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन सह क्रेता-विक्रेता बैठक का आयोजन

अरुणाचल प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन सह क्रेता-विक्रेता बैठक का आयोजन

PIB Delhi===== कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने अरुणाचल प्रदेश सरकार के…

Leave a Reply