‘स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना’— 2.60 अरब रुपये का शिक्षा ऋण

‘स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना’— 2.60 अरब रुपये का शिक्षा ऋण

पटना ———– राज्य सरकार की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई ‘स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना’ ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है।

बैंकों की नाकामी और असहयोगात्मक रवैये के बाद शुरू किए गए शिक्षा वित्त निगम ने 50 दिन में वह काम कर दिखाया जो बैंक 17 महीने में नहीं कर पाए। निगम ने 50 दिन की छोटी सी अवधि में नौ हजार से अधिक विद्यार्थियों को 2.60 अरब रुपये का शिक्षा ऋण स्वीकृत कर दिया।

दो दर्जन बैंकों ने दिखाई थी उदासीनता

राज्य सरकार ने दो अक्टूबर 2016 को सात निश्चय के तहत आर्थिक रूप से कमजोर तबके के विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की।

योजना प्रारंभ होने के पूर्व शिक्षा ऋण स्वीकृति के लिए सरकार ने 23 राष्ट्रीयकृत बैंकों से करार किया। व्यवस्था बनी कि जिला निबंधन केंद्र के जरिए लोन के लिए मिले आवेदन बैंकों को भेजे जाएंगे और बैंक 15 दिन की मियाद लेकर चार लाख रुपये तक का ऋण स्वीकृत कर देंगे।

बैंकों का रवैया सरकार को पसंद नहीं

शिक्षा ऋण के लिए सरकार की शत प्रतिशत गारंटी के बाद भी बैंकों का रवैया शुरू से सहयोग का नहीं रहा। सचाई यह है कि 17 महीने की अवधि में बैंकों को तकरीबन 35 हजार ऋण आवेदन भेजे गए जिसमें से दो हजार आवेदन पर भी बैंक ने स्वीकृति नहीं दी। जिसके बाद तत्कालीन मुख्यसचिव अंजनी कुमार सिंह के स्तर पर बैंकों से वार्ता की गई, बैंकर्स कमेटी में शिकायत तक गई लेकिन, स्थिति में कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ।

जनवरी-फरवरी 2018 में सरकार ने फैसला किया कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ अधिक से अधिक छात्रों को देने के लिए सरकार खुद का निगम बनाएगी।

आदेश अमल में आया और अप्रैल 2018 में निगम अस्तित्व में आ गया, हालांकि निगम ने आधारभूत संरचना और मानव संसाधन मिलने के बाद 15 जुलाई 2018 से विधिवत काम करना शुरू किया।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply