• May 12, 2019

स्टाफ की गाडियों पर जीपीएस—–हर पोलिंग लोकेशन पर माइक्रो आब्जर्वर-डॉ. गर्ग

स्टाफ की गाडियों पर जीपीएस—–हर पोलिंग लोकेशन पर माइक्रो आब्जर्वर-डॉ. गर्ग

-बड़ी संख्या में नियुक्त किए गए मैजिस्ट्रेट
-माडल, सखी व सुगम मतदान केंद्र भी स्थापित
-स्टाफ की गाडियों पर जीपीएस का प्रावधान
-110 मतदान केंद्रों की होगी वेबकास्टिंग
-100 मीटर की परिधि में फोन वर्जित

रोहतक—उपायुक्त एवं रोहतक लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी डॉ. यश गर्ग ने कहा है कि चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण कराने के लिए इस बार हर पोलिंग लोकेशन पर माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। डॉ. गर्ग आज सायं चुनाव की तैयारियों के संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा के साथ लघु सचिवालय के सभागार में एक संवादाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। प्रेस वार्ता में नगराधीश महेश कुमार मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार बड़ी संख्या में माइक्रो आब्जर्वर तैनात किये गये है। उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में कुल 1876 मतदान केंद्र है। सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 1696 है। कमजोर वर्ग के लिए मतदान केंद्रों की संख्या 180 है। रोहतक जिला में मतदान केंद्रों की संख्या 804 है।

पूरे संसदीय क्षेत्र में मतदान केंद्रों की लोकेशन 988 है और रोहतक जिला में लोकेशन की संख्या 412 है। डॉ. गर्ग ने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर मतदान प्रक्रिया पर पूरी नजर बनाए रखेंगे और यह देखेंगे कि मतदान पूर्ण रूप से नियमों के अनुसार हो रहा है या नहीं। माइक्रो आब्जर्वर सीधे सामान्य पर्यवेक्षक को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

डॉ. गर्ग ने कहा कि मतदान के दिन कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में सेक्टर मैजिस्ट्रेट व जोनल मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। रोहतक लोकसभा क्षेत्र में 109 मैजिस्ट्रेट तैनात किये गये है। जबकि रोहतक जिला में इनकी संख्या 60 है। उन्होंने बताया कि पूरे संसदीय क्षेत्र में 206 सेक्टर मैजिस्ट्रेट तैनात किये गये है और अकेले रोहतक जिले में इनकी संख्या 118 है।

संसदीय क्षेत्र में 63 फ्लाईंग स्कवेड, 27 स्टेटिक टीमें व 9 वीडियो टीमें लगाई गई है। उन्होंने कहा कि हर बूथ की निगरानी की जायेगी। उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र में 25 मॉडल मतदान केंद्र बनाए गये है। 17 सखी मतदान केंद्र बनाए गये है जिनमें केवल महिला स्टाफ रहेगा।

इसी प्रकार से पांच दिव्यांगों के लिए सुगम नाम से मतदान केंद्र बनाए गये है, इन मतदान केंद्रों में दिव्यांग स्टाफ ही डयूटी देगा।

डॉ. गर्ग ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग मतदाताओं का विशेष ध्यान रखा जायेगा। रोहतक लोकसभा क्षेत्र में 14820 दिव्यांग मतदाताओं की पहचान की गई है। रोहतक जिला में इनकी संख्या 9550 है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए यातायात की व्यवस्था की गई है और स्वयं सेवकों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि रोहतक लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत 9 विधानसभा क्षेत्र आते है और 18 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है।

संसदीय क्षेत्र में 17 लाख 37 हजार 133 योग्य मतदाता है। सर्विस वोटर्स की संख्या 22715 है। उन्होंने कहा कि इलैक्ट्रोनिक तरीके से सर्विस वोटर्स के पास पोस्टल बैलेट भेजे गये है। तीन हजार से ज्यादा बैलेट वापिस आ चुके है। 23 मई को प्रात: 8 बजे तक जो भी बैलेट प्राप्त होंगे उन्हें मतगणना में शामिल किया जायेगा।

रिटर्निंग अधिकारी डॉ. यश गर्ग ने बताया कि पूरे संसदीय क्षेत्र के लिए 8500 पोलिंग स्टाफ की नियुक्ति की गई है। रोहतक जिला में 3562, झज्जर जिला में 3612 व कोसली में 1231 पोलिंग स्टाफ लगाया गया है। स्टाफ के लिए 447 गाडिय़ों की व्यवस्था की गई है जिन पर जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है।

मैजिस्ट्रेट की गाडिय़ों पर जीपीएस का प्रावधान किया गया है। 150 अतिरिक्त वीडियोग्राफर की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र में 4100 बीयू मशीने अलॉट की गई है, जबकि 430 मशीनों को रिर्जव रखा गया है। इसी प्रकार 2070 सीयू मशीनें अलॉट की गई है और 195 को रिर्जव रखा गया है। संसदीय क्षेत्र में 2278 वीवीपेट मशीन अलॉट की गई है और 268 मशीनों को रिर्जव रखा गया है। मशीनों में खराबी आने की स्थिति को निपटने के लिए बंगलौर के 18 इंजीनियरों की टीम तैनात रहेगी।

डॉ. गर्ग ने कहा कि 110 मतदान केंद्रों की सीधी वेब कास्टिंग की जायेगी। आरओ व एआरओ नियंत्रण कक्ष में वेब कास्टिंग के जरिये हरेक गतिविधि को देखा जायेगा। वेब कास्टिंग में मतदान की गुप्तता को बरकरार रखा जायेगा। मतदान केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में केवल मतदाता व ड्ïयूटी देने वाला स्टाफ ही प्रवेश कर सकेंगा। इसके अलावा मतदान केंद्र की सौ मीटर की परिधि में मोबाइल फोन वर्जित रहेगा।

जिला पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए 3300 पुलिस बल की तैनाती की गई है। चारों विधानसभा क्षेत्र में 58 पेट्रोलिंग पार्टी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में एक डीएसपी को तैनात किया गया है जिसके पास रिर्जव पुलिस बल उपलब्ध रहेगा।

एक सौ मतदान केंद्रों की लोकेशन संवेदनशील व अतिसंवेदनशील है। इन सभी लोकेशन पर पैरामीलिट्री फोर्स उपलब्ध रहेगी। पैरामीलिट्री व आमर्ड पुलिस की आठ कम्पनियां उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत 20 हजार शराब की बोतल जब्त की गई है। तीन मॉस्ट वांडेट अपराधियों को पकड़ा गया है।

पुलिस ने अवैध हथियार भी आरोपियों से बरामद किये है। जिला की धर्मशाला व होटलों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को जिला में नहीं रहने दिया जायेगा।
फो

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply