स्कूलों में नामांकन के प्रति अभिभावकों की अरूचि चिन्ताजनक

स्कूलों में नामांकन के प्रति अभिभावकों की अरूचि चिन्ताजनक

जयपुर – शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में योग्य शिक्षकों के होने के बावजूद नामांकन के प्रति अभिभावकों की अरूचि चिन्ताजनक है। राज्य सरकार नामांकन वृद्घि के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है। शिक्षकों को भी स्कूलों की उन्नति एवं अभिभावकों में विश्वास बढ़ाने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास करने होंगे। सरकार विद्यालयों के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है लेकिन विद्यालय स्थानीय भामाशाहों को भी सहायता के लिए प्रेरित करें।

शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने यह बात रविवार को अजमेर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन में भामाशाह व नवप्रवेशी विद्यार्थियों के अभिनंदन एवं हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से फर्नीचर वितरण कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रति वर्ष शिक्षा पर 200 अरब रूपए खर्च कर रही है। शिक्षा जगत के सबसे योग्य व्यक्ति हमारे विभाग को उपलब्ध हैं। सरकार विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के लिए कई योजनाएं लागू कर रही है। इसके बावजूद अभिभावक अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ा रहे हैं। यह स्थिति चिन्ताजनक है।

प्रो. देवनानी ने कहा कि हम सब मिल कर समन्वित प्रयासों से सरकारी स्कूलों का गौरव पुन: स्थापित करेंगे। शिक्षकों को भी अपने स्कूलों को उन्नति की ओर अग्रसर करने के लिए प्रयास करने होंगे। शिक्षक स्कूल समय के अतिरिक्त एक घण्टा प्रतिदिन निकाल कर आसपास के क्षेत्र में अभिभावकों से सम्पर्क करें एवं उन्हें सरकारी स्कूलों में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा एवं अन्य सुविधाओं के बारे में आश्वस्त करें तो स्थितियां निश्चित रूप से बदलेंगी।

शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि पिछले दो-तीन महीनों में शिक्षा विभाग में क्रांतिकारी रूप से सुधार आया है। कई सालों से अटकी डी.पी.सी. करवा दी गई है। आगामी कुछ दिनों में नव क्रमोन्नत विद्यालयों में पांच हजार प्रधानाचार्य नियुक्त कर दिए जाएंगे। अन्य पद भी शीघ्र भरे जा रहे हैं। इसके बावजूद पूरी मेहनत किए जाने की आवश्यकता है। हमें शिक्षा में गुणवत्ता और नामांकन वृद्घि के लिए पूरी गंभीरता से प्रयास करना होगा।

उन्होंने कहा कि अब जमाना बदल रहा है। अब सिर्फ 100 प्रतिशत परिणाम या 36 प्रतिशत पर उत्तीर्ण होने से काम नहीं चलेगा। विद्यार्थियों को शिक्षा में इतना आत्मनिर्भर बनाना होगा कि वे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हों, गार्गी व अन्य पुरस्कार प्राप्त करें, राज्य व जिला स्तर की मेरिट में स्थान हासिल करें। इसके लिए शिक्षक विद्यार्थियों से संवाद करें, उन्हें प्रेरित करें, अभिभावकों से भी सम्पर्क कर विद्यार्थियों को घर पर अध्ययन करने के लिए प्रेरित करें। तब जाकर अच्छे परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में विद्यालय एवं शिक्षकों का मूल्यांकन भी इसी आधार पर होगा।

प्रो. देवनानी ने शिक्षकों से आग्रह किया कि शिक्षा में नवाचार के साथ ही विद्यार्थियों को राष्ट्रीय गौरव से जुड़ी शिक्षा भी दी जाए। उन्हें सिर्फ रटाने के बजाए भावार्थ सहित समझाया जाए।

इस अवसर पर पार्षद श्री नीरज जैन, श्री विकास सोनगरा, श्री शक्ति सिंह गौड़ सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं हिन्दुस्तान जिंक के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इससे पूर्व प्रो. देवनानी ने भामाशाह व नवप्रवेशी विद्यार्थियों का अभिनंदन किया। विद्यालय को जिंक द्वारा दिए गए मेज, कुर्सी, वाटर कूलर एवं पानी की टंकी का भी लोकार्पण किया गया।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply