• February 11, 2018

सौहार्दपूर्ण माहौल कायम रखने में पंचायत प्रतिनिधि निभाएं नैतिक जिम्मेवारी : एसडीएम

सौहार्दपूर्ण माहौल कायम रखने में पंचायत प्रतिनिधि निभाएं नैतिक जिम्मेवारी : एसडीएम

बेरी/झज्जर —– बेरी एसडीएम त्रिलोकचंद ने कहा कि उपमंडल में सौहार्दपूर्ण माहौल कायम रखने में ग्राम पंचायतों की अहम भूमिका है। ऐसे में पंचायत प्रतिनिधि शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन के सहयोगी की भूमिका अदा करें और आमजन भी नैतिक जिम्मेवारी के साथ आपसी भाईचारा कायम रखें।

एसडीएम त्रिलोकचंद ने रविवार को कार्यालय हाल में उपमंडल के ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, नंबरदारों, ग्राम सचिवों व पटवारियों की बैठक ले रहे थे। एसडीएम त्रिलोकचंद ने ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे अपने गांवों में ग्राम स्तरीय शांति कमेटी का गठन तुरंत प्रभाव से करें और असामाजिक तत्वों पर नजर रखते हुए प्रशासन का सहयोग करें।

एसडीएम ने कहा कि उपायुक्त सोनल गोयल एवं प्रवर पुलिस अधीक्षक बी.सतीश बालन ने भी संयुक्त रूप से बैठक कर कानून-व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उक्त आदेशों की अनुपालना करने के साथ ही ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से बेरी उपमंडल में कानून व्यवस्था कायम रहे और भाईचारा किसी भी रूप से न बिगडऩे पाए इसके लिए सभी को बेहतर ढंग से जिम्मेवारी निभानी है।

उन्होंने बताया कि राज्य के अन्य जिलों में विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के प्रस्तावित कार्यक्रमों के मद्देनजर जिला झज्जर में किसी प्रकार की प्रतिकूल स्थिति उतपन्न न हो इसके लिए जहां प्रशासनिक स्तर पर पूरी मुस्तैदी बरती जा रही है वहीं जिले की ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों व मौजिज व्यक्तियों के सहयोग से सजगता बरती जा रही है।

त्रिलोक चंद ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर यदि कोई कानून का उल्लंघन करता है तो शांति कमेटी की ओर से अथवा कोई भी ग्रामीण प्रशासन के संज्ञान में मामला ला सकता है, ऐसे असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की ओर से नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कहीं भी किसी रूप से यातायात व्यवस्था बाधित नहीं होने दी जाएगी। वहीं संवेदनशील स्थानों को भी चिह्नित किया जा रहा है जहां पुलिस नाके लगाए जा रहे हैं। साथ ही उपायुक्त की ओर से शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए डयूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस टीम की टीमें संयुक्त रूप से काम करेगी।

उन्होंने उपमंडल स्तरीय अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी बिना विशेष परिस्थिति तथा पूर्व अनुमति के मुख्यालय न छोड़ें।

बैठक में बीडीपीओ बिजेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार रमेश कुमार, राधेश्याम, कुलबीर सिंह, अशोक कु मार, मनीष नबंरदार दुजाना, दिनेश कुमार सहित अन्य ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, नंबरदार, ग्राम सचिव, पटवारी मौजूद रहे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply