• September 24, 2018

सौर पार्क के लिए 120 करोड़ रूपये

सौर पार्क के लिए 120 करोड़ रूपये

भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था (इरेडा) द्वारा भोपाल एवं खुजरीकलां स्थित एस.ओ.एस. बाल ग्राम प्रागंण को सौर ऊर्जा से रोशन किया गया है।

यह प्रयास बिजली बिल में राहत के साथ पर्यावरण को शुद्व करने तथा बच्चों को सोलर एनर्जी के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी मददगार साबित होगा।

संस्था के महाप्रबंधक डॉ. पी.श्रीनिवासन तथा वरिष्ठ सलाहकार डॉ. एम.पी. सिंह ने एस.ओ.एस. आश्रम का निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि भोपाल तथा खजुरीकलां स्थित एस.ओ.एस. बाल ग्राम को 75 सोलर स्ट्रीट लाईट प्रदान की गई हैं। इरेडा ने अपने सी.एस.आर. के तहत ये सोलर लाइटें प्रदान की हैं।

उल्लेखनीय है कि अक्षय ऊर्जा विकास संस्थान (इरेडा) भारत सरकार का सार्वजनिक वित्तिय संस्थान है। इरेडा अक्षय ऊर्जा परियोजनाएँ जैसे सौर, पवन, पन बिजली और बायोमास के लिए ऋण उपलब्ध कराता है।

इरेडा ने मध्यप्रदेश को रीवा अल्ट्रा मेगा सौर पार्क के लिए 120 करोड़ रूपये तथा मंदसौर सौर पार्क के लिए 90 करोड़ रूपये स्वीकृत किये हैं।

Related post

दूरसंचार अधिनियम, 2023 : कनेक्टिविटी के नए युग की शुरुआत

दूरसंचार अधिनियम, 2023 : कनेक्टिविटी के नए युग की शुरुआत

PIB Delhi———–केंद्र सरकार ने 21 जून 2024 को दूरसंचार अधिनियम, 2023 की धारा 1, 2, 10 से 30, 42 से 44, 46, 47, 50 से 58, 61 और 62 को लागू…
जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक: जुर्माना माफ करने की सिफारिश ,1 अप्रैल, 2025 से ‘सनसेट क्लॉज’

जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक: जुर्माना माफ करने की सिफारिश ,1 अप्रैल, 2025 से ‘सनसेट क्लॉज’

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में  नई दिल्ली में जीएसटी…
आधुनिक होते आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधाओं की कमी

आधुनिक होते आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधाओं की कमी

भारती सुथार (बीकानेर)—–इस माह के पहले सप्ताह में राजस्थान के गृह सचिव ने महिला एवं बाल…

Leave a Reply