• April 4, 2018

सौर ऊर्जा चलित पनघटों से ग्रामीणों को राहत

सौर ऊर्जा चलित पनघटों से  ग्रामीणों को  राहत

जयपुर———- उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी की 10 अप्रेल तक जारी ग्राम्य सम्पर्क अभियान यात्रा से ग्राम्य महिलाएं प्रफुल्लित नज़र आ रही हैं।
1
उच्च शिक्षा मंत्री की पहल पर गांवों में पेयजल समस्या से ग्रस्त मोहल्लों-ढांणियों में रहने वाले लोगों के लिए पेयजल मुहैया कराने बड़ी संख्या में स्थापित किए गए सौर ऊर्जा चलित पनघटों की वजह से ग्रामीण महिलाओं को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है।

बुधवार को विभिन्न गांवों में ग्रामीण महिलाओं ने पेयजल की समस्या दूर करने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री का स्वागत अभिनंदन किया और उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन कामों की वजह से उन्हें अब पेयजल के लिए दूर नहीं जाना पड़ता और न ही कोई समस्या होती है।

इन ग्रामीण महिलाओं ने उच्च शिक्षा मंत्री को बताया कि गांवों-ढांणियों में सौर ऊर्जा चलित पनघट कारगर हैं और इससे ग्रामीणों को काफी राहत का अहसास हुआ है। ग्रामीण महिलाओं ने उच्च शिक्षा मंत्री से कहा कि इस योजना को ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक लागू किया जाना चाहिए।

उच्च शिक्षा मंत्री ने ग्रामीणों को क्षेत्र में संचालित सौर ऊर्जा चलित पनघटों के बारे में जानकारी दी और बताया कि जहां आवश्यकता होगी, वहाँ इस योजना को लागू किया जाएगा।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply